गया रेल अंतर्गत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वाँ गणतंत्र दिवस

Deepak Kumar
2 Min Read

✍️देवब्रत मंडल

img 20240126 wa0407972289625708263936 गया रेल अंतर्गत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वाँ गणतंत्र दिवस
image editor output image 1244884460 1706287106780609710639080443903 गया रेल अंतर्गत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वाँ गणतंत्र दिवस

पूर्व मध्य रेल के डीडीयू रेल मुख्यालय सहित गया जंक्शन पर शुक्रवार को 75 वां गणतंत्र दिवस पूरे उल्लास के साथ मनाया गया। गया जंक्शन पर एरिया अफसर, एसएस उमेश कुमार, ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन गया शाखा कार्यालय परिसर, रेलवे सुरक्षा बल के सहायक सुरक्षा आयुक्त,पोस्ट कमांडर पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने खरखुरा के बैरक में, रेल थाना में थानाध्यक्ष दीप नारायण यादव, डेल्हा स्थित जीआरपी बैरक में इंस्पेक्टर शुशील कुमार, रेल डीएसपी मुरारी प्रसाद ने ध्वजारोहण किया। 75 वां गणतंत्र दिवस काफी हर्षोल्लास के साथ रेलकर्मचारी यूनियन कार्यालय गया में मनाया गया। मौके पर गया शाखा के अध्यक्ष रामप्रवेश प्रसाद ने झंडोतोलन किया और उपस्थित सभी रेल कर्मचारियों को संबोधित किया।

img 20240125 wa02865227753230050609601 गया रेल अंतर्गत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वाँ गणतंत्र दिवस
विज्ञापन
image editor output image 1273513611 17062874602008792160260311008781 गया रेल अंतर्गत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वाँ गणतंत्र दिवस
मिठाई बांटते आरपीएफ़ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश

यूनियन के सभी पदाधिकारी एवं उपस्थित कर्मचारियों ने शहीद वेदी पर उन्हें याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रामप्रवेश प्रसाद ने की। इस मौके पर शाखा सचिव मुकेश सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद, उपाध्यक्ष अरुण कुमार ओझा, उपाध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव ,अवधेश कुमार, सहायक सचिव राजन कुमार सिन्हा, सहायक सचिव संतोष कुमार, संगठन मंत्री रवि राज, संगठन मंत्री, संजीत कुमार शाखा पार्षद, सुमीत कुमार, आर. के. अवस्थी, धीरज कुमार, दिलीप कुमार, नीरज कुमार, पंकज कुमार सिंह, नित्यानंद प्रसाद, अजय कुमार ,दीपक मिस्त्री, अमरदीप कुमार के आलावे काफी संख्या में रेल कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। वहीं गया स्टेशन रोड स्थित रेस्क्यू जंक्शन में पीपल फर्स्ट के संस्थापक अध्यक्ष दीपक के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया गया। बच्चों के बीच मिठाई बांटी गई।

img 20240125 wa03763540823102792068832 गया रेल अंतर्गत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वाँ गणतंत्र दिवस
img 20240125 wa02899019777554816836375 गया रेल अंतर्गत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वाँ गणतंत्र दिवस
Share This Article
Follow:
Deepak Kumar – A dedicated journalist committed to truthful, unbiased, and impactful reporting. I am the Founder and Director of Magadh Live news website, where every piece of news is presented with accuracy and integrity. Our mission is to amplify the voice of the people and highlight crucial issues in society. "True Journalism, Unbiased News" – This is our core principle!
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *