देवब्रत मंडल

धनबाद रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन WILEP के तहत रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश के नेतृत्व में एक बड़ी कार्रवाई की। टीम ने गाड़ी संख्या 13010 (योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस) के महिला कोच से 78 अदद जीवित कछुओं को बरामद किया, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 7,80,000 रुपये है।
जब्त कछुओं की जानकारी:
- प्रजाति: Indian flapshell (lissemys punctata)
- संख्या: 78 अदद
- अनुमानित मूल्य: लगभग 7,80,000 रुपये
कार्रवाई करने वाली टीम:
- कुन्दन कुमार, SI/RPF/Post/DHN
- जीवलाल राम, ASI/RPF/Post/DHN
- बबुलेश कुमार, HC/RPF/Post/DHN
- सतेन्द्र कुमार प्रसाद, HC/RPF/Post/DHN
- प्रमोद कुमार, CT/RPF/Post/DHN
- विवेक कुमार, CT/RPF/Post/DHN
पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि जब्त कछुओं को आगे की कार्रवाई के लिए वन क्षेत्र पदाधिकारी, धनबाद को सुपुर्द किया गया है। वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत कछुओं को संरक्षण प्रदान किया गया है।
