
अलीपुर थाना की पुलिस ने अवैध तरीके से ग्राहकों के खाते से पैसे निकासी करने के आरोप में एक सीएसपी संचालक को अलीपुर बाजार से गिरफ्तार किया है। अलीपुर थाना अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के सरफराज बिगहा के रहने वाले राजीव कुमार पिता प्रसाद बिंद को अलीपुर बाजार से गिरफ्तार किया गया है। उक्त व्यक्ति के द्वारा श्रम कार्ड बनाने के नाम पर बायोमैट्रिक डिवाइस के द्वारा अंगूठे लगाकर खाते से अवैध पैसे की निकासी की जा रही थी। इस मामले में ग्राहकों से मिली शिकायत के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति के पास इस कार्य में इस्तेमाल की जाने वाली डिवाइस को भी जब्त किया गया है।