
टिकारी संवाददाता: अनुमण्डल कार्यालय परिसर, टिकारी स्थित बुनियाद केन्द्र में मंगलवार को दिव्यांग एवं असहाय लोगो के बीच ट्राई साइकिल व व्हील चेयर वितरित किया गया। बीडीओ नीरज आनंद ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान 56 दिव्यांगजन को ट्राई साइकिल तथा 7 दिव्यांगजन को निश्शुल्क व्हीलचेयर प्रदान किया गया है। उक्त सहायक उपकरणों का वितरण भारत सरकार के एडीआईपी, इरकॉन स्कीम के तहत एलिम्को के द्वारा किया गया है। दिव्यांगजन को सहायक उपकरण वितरण करते हुए बीडीओ आनंद ने दिव्यांगों को मिलने वाली सरकार की कल्याणकारी योजना से अवगत कराया व इसका लाभ लेने की अपील की। उन्होंने बुनियाद केंद्र द्वारा वृद्धजन, दिव्यांगजन को दी जाने वाली सुविधा की भी जानकारी दी। वितरण कार्यक्रम के दौरान एलिम्को से पदाधिकारी ने सहायक उपकरण के रख रखाव की जानकारी लाभुकों को दी। वितरण कार्यक्रम के दौरान बुनियाद केन्द्र के प्रभारी धन्नजय कुमार शर्मा, फिजियोथेरेपिस्ट गौरव कुमार, कृष्णा कुमार व सुमन कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।