गया जंक्शन परिसर से डिप्टी एसएस की बाइक चोरी करता पकड़ा गया फतेहपुर का नाबालिग अपराधी

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

गया जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया से बाइक चोरी करते हुए एक अपराधी को आरपीएफ एवं जीआरपी की टीम ने गिरफ्तार किया है। घटना गुरुवार रात की है। गिरफ्तार अपराधी नाबालिग है। जो कि गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र का रहनेवाला है।
आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि गुरुवार की रात सीसीटीवी की मॉनिटरिंग कक्ष में तैनात महिला आरक्षी खुशबू कुमारी ने सहायक उपनिरीक्षक अरविंद कुमार सिंह को सूचना दी कि सर्कुलेटिंग एरिया के स्टेशन अधीक्षक कार्यालय के पीछे एक लड़का बाइक चोरी करने के नियत से खड़ा है। जिसकी गतिविधि संदिग्ध लग रही है। इसके बाद एक नाबालिक लड़का नितीश कुमार(छद्म नाम), उम्र लगभग 16 वर्ष, पिता-ब्रह्मदेव प्रसाद, घर- लोधवे, वार्ड नंबर 6, थाना फतेहपुर ,जिला-गया को रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया के नो पार्किंग जोन में लगे एक अदद बाइक हीरो कम्पनी का आई-स्मार्ट बाइक, जिसका पंजीयन संख्या BR02Y/7345 को चोरी कर ले जाने के प्रयास के क्रम में अधिकारी व टास्क टीम के दो आरक्षी विकाश कुमार, आरक्षी शशि शेखर के द्वारा रंगे हाथ पकड़ा गया। उन्होंने बताया सहायक उपनिरीक्षक के द्वारा समर्पित लिखित शिकायत प्रतिवेदन के आधार पर जीआरपी, गया के द्वारा नीरूद्ध बालक के विरुद्ध कांड दर्ज कराया गया है। बाइक की आनुमानिक कीमत ₹ 50,000 आंका गया है। उन्होंने बताया जांच के क्रम में बरामद व जब्त बाइक बीरेंद्र कुमार की है। जो शाम चार बजे से रात 12 बजे तक Dy. SS गया जंक्शन पर कार्यरत थे।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment