
कोंच: प्रखंड के काबर पंचायत अंतर्गत ग्राम दौलतपुर में बिजली के चपेट में आने से एक महिला रविवार की सुबह सात बजे घायल हो गई जिसे सीएचसी में इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम दौलतपुर निवासी अनिल यादव की पत्नी सुष्मा देवी (32) अपने घर के कमरे में घरेलू कार्य कर रही थी तभी विद्युत बोर्ड के पास कटपीस तार के चपेट में आ गई और वह घायल हो गई। मौके पर पहुंच कर जिला पार्षद पति सत्येंद्र प्रजापति व परिजन ने घायल महिला को स्थानीय सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां इलाज जारी है। जिला पार्षद पति सत्येंद्र प्रजापति ने कहा कि अस्पताल में बेड व बिछावन का अभाव है।उन्होंने एक ही बेड पर दो मरीज को लेटाए जाने पर आपत्ति जताई है और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह नहीं थे तो उन्होंने प्रभारी के मोबाइल पर बीस बार कॉल किया लेकिन फोन नहीं उठाया। जिला पार्षद पति ने अस्पताल के लचर व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए इसे अविलंब सुधार करने को कहा है।