वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
गया पुलिस ने आर्म्स सप्लाई करने के आरोप में गर्ल्स हॉस्टल के केयरटेकर अजय कुमार सहित पांच लोगों के विरुद्ध कांड दर्ज किया है। 13 जुलाई को अजय को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया था। मूल रूप से गया जिले के टिकारी का रहनेवाला अजय कुमार गया शहर के पॉस इलाका अनुग्रहपुरी कॉलोनी में एक गर्ल्स हॉस्टल का केयरटेकर का काम कर रहा था। गया पुलिस ने जिसके पास से ऑटोमैटिक पिस्टल, रिवॉल्वर, मैगजीन, जिंदा कारतूस और एक गन व कीपैड मोबाइल भी बरामद किया था। इस मामले में पुलिस ने रामपुर थाना में एक कांड दर्ज किया है। जिसमें अजय के साथ चार और नामजद शामिल हैं। आरोप है कि ये सभी अवैध हथियारों का धंधा करते हैं। दर्ज कांड में अजय कुमार पिता चंद्रभूषण शर्मा, मऊ थाना(ओपी) का डीपी शर्मा, कोंच थाना के निवाडीह का रहनेवाला अजय शर्मा उर्फ सरदार जी, औरंगाबाद जिले का रहनेवाला चुन्नू शर्मा उर्फ चुन्नू पांडेय तथा टेकारी के रहने वाले जितेंद्र यादव का नाम शामिल है। रामपुर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार के बयान पर दर्ज कांड में बताया गया कि मऊ का D. P. शर्मा, अजय शर्मा उर्फ सरद्वार जी ग्रा० नीवाडीह थाना कोच, गया, चुन्नू शर्मा उर्फ चुन्नु पाण्डेय जिला औरंगाबाद और जितेन्द्र चादव टेकारी गया का रहने वाला है जो हथियार, गोली का तस्करी और खरीद फरोख्त करते हैं। यही सब लोग हथियार गोली लाकर इनके घर पर रखते और बेचते हैं। बिक्री से आया हुआ पैसा में से इन्हें भी हिस्सा मिलता है।
इधर, टेकारी देवधरपुर निवासी चंद्रभूषण शर्मा के पुत्र गर्ल्स हॉस्टल का केयरटेकर अजय कुमार का नाम दो साल पहले गया शहर के कोतवाली थाना में दर्ज एक कांड में अनुसंधान के क्रम में सह अभियुक्त के तौर पर आया था। जिसमें अजय कुमार फिलहाल पटना उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत पर था। बता दें कि 13 जुलाई को गर्ल्स हॉस्टल के कैंपस में हुई कार्रवाई में रामपुर थाना में कांड संख्या 462/23, भादवि की धारा-25 (बी)(ए)/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।