कार्यालय कर्मियों ने गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत

टिकारी संवाददाता: टिकारी के नए अंचलाधिकारी के रूप में मुन्ना प्रसाद ने अपना पदभार ग्रहण कर किया। उक्त पद ए दूसरी बार अपनी सेवा दे रहे हैं। पदभार ग्रहण करने आये नए सीओ को कार्यालय कर्मियों में बुके देकर स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद वे कर्मियों से परिचय प्राप्त किया और अपनी कार्य की प्राथमिकता गिनाई।

सीओ प्रसाद ने कहा कि लोगों के कार्यो को समय पर निष्पादित करना, दाखिल खारिज के लंबित वादों का निष्पादन के साथ राजस्व की बसूली पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही प्राथमिकता के आधार पर समय सीमा के अंदर भूमि विवादों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने आरटीपीएस कार्यालय के कर्मियों को समय सीमा के अंदर जाति, आय, आवासीय आदि प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु निर्देशित किया। मौके पर धर्मेंद्र कुमार सहित सभी कर्मी मौजूद थे।
वंही थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार मे लोगों की भी समस्याओं को सुना और भूमि विवाद के दो मामले का निष्पादन आपसी समझौता के आधार पर कराया। उन्होंने बताया कि जनता दरबार मे भूमि विवाद से सम्बंधित कुल सात मामले आये थे।