
गया: गया जिले के अति नक्सल प्रभावित इलाकों में शुमार इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में मुहर्रम के मौके पर ताजिया के रूप में चंद्रयान 3 की अद्भुत झांकी निकाली गई है। यह झांकी लोगों के लिए आकर्षण की केंद्र बनी हुई है। यही नहीं इसी इलाके से लालकिला की भी झांकी अकीदत मन्दों द्वारा निकाली गई है। दोनों झांकियां चर्चा का विषय बनी हैं । इन झांकियों के माध्यम से भारत की अखंडता का आलोकिक प्रदर्शन किया गया है। झांकी निकालने वालों के बीच गजब का उत्साह कायम है। इससे इलाके में लोगो के बीच एक अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों में chandrayaan-3 और लाल किला की झांकी को देखने के लिए खासी भीड़ उमड़ रही है। लोगों के बीच चंद्रयान 3 की झांकी के समक्ष खड़ा होकर सेल्फी लेने की होड़ लगी है।

इमामगंज विधानसभा के मैगर थाना अंतर्गत मुस्लिम समुदाय के द्वारा मुहर्रम पर्व को लेकर ताजिया का निर्माण कराया गया था। वहीं ताजिया का रूप chandrayaan-3 व लाल किले के रूप में दिया गया। दोनों झांकियी को पूरे इलाके में भ्रमण कराया जा रहा है।