
टिकारी संवाददाता: जाति आधारित गणना को समय सीमा के अंदर पूरा करने को लेकर प्रखण्ड प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य कराया जा रहा है। इसके लिए सोमवार को प्रपत्रों की ऑनलाइन एंट्री हेतु प्रखण्ड परिसर में चार कैम्प लगाए गए थे। जंहा सभी प्रगणक एवं पर्यवेक्षक उपस्थित होकर एंट्री करने वाली एप विजागा के माध्यम से प्रपत्र इंट्री करने में लगे थे। प्रशासन द्वारा प्रगणकों को कैम्प में इंटरनेट की भी सुविधा उपलब्ध कराई थी। प्रशासन द्वारा प्रखण्ड सभागार, जन्म मृत्यु कार्यालय, बरामदा, टेंट व ई किसान भवन में कैम्प लगाया गया है। प्रगणकों से ऑनलाइन एंट्री कराने को लेकर लगे मास्टर ट्रेनर ने बताया कि प्रगणकों ने ऑफलाईन सर्वे पूरी कर ली है। अब उन्ही दस्तावेजों की ऑनलाइन एंट्री बिजागा एप के माध्यम से होनी है जिसे कराया जा रहा है। दो दिन का समय सीमा निर्धारित किया गया है। वहीं नगर परिषद कार्यालय के सभागार में भी प्रगणकों से ऑनलाईन एंट्री का कार्य कराया जा रहा है। ज्ञात हो कि प्रखण्ड क्षेत्र में जनगणना को लेकर 531 प्रगणक व 95 पर्यवेक्षक और नगर परिषद में 89 प्रगणक व 15 पर्यवेक्षक लगाये गये है।
कई विद्यालय रहे बन्द

शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति प्रगणक के रूप में किये जाने के कारण प्रखंड क्षेत्र के कई सरकारी विद्यालय में ताला लटके रहे। इनमे मध्य विद्यालय पंचमहला, मध्य विद्यालय अलीपुर, प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर, प्राथमिक विद्यालय गुलरियाचक, प्राथमिक विद्यालय गुलजाना, मध्य विद्यालय केसोबीघा, प्राथमिक विद्यालय चैता, अनुसूचित टोला, मध्य विद्यालय पूरा, प्राथमिक विद्यालय बिनोवा नगर, प्राथमिक विद्यालय मदारपुर, प्राथमिक विद्यालय मालडा, उर्दू प्राथमिक विद्यालय रिकाबगंज, प्राथमिक विद्यालय बहेलिया विगहा आदि प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल शामिल है। आगामी दिवस में भी विद्यालय के बन्द रहने की संभावना है।