पंचायत का विकास कार्य ठप्प, अधिकार में कटौती पर मुखिया में घोर नाराजगी

टिकारी संवाददाता: टिकारी डाक बंगला में बुधवार को मुखिया लोगों की एक आवश्यक बैठक हुई। प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष संडा पंचायत के मुखिया रामजी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बिहार सरकार और पंचायती राज विभाग द्वारा मुखिया के हक और अधिकार में लगतार कटौती पर एक स्वर से विरोध के साथ कड़ी नाराजगी प्रकट की गई। मुखियो ने कहा कि वर्तमान में सरकार पंचायतों अपंग बना दिया है। राशि आवंटन नही होने के कारण विकास का पूरा काम ठप्प है। बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि संघ का एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री से मिलकर समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान का मांग करेगा।
बैठक के माध्यम से कबीर अंत्योष्टि योजना का पैसा पंचायत को देने, कन्या विवाह योजना का पैसा शीघ्र सभी लाभुकों के खाता में हस्तांतरण करने, अन्नपूर्णा योजना को चालू करने एवं पंचायतों को अधिकार देने, 15वीं वित्त तथा षष्ठम वित्त की राशि अविलम्ब पंचायत को उपलब्ध कराने, सर्वे कर गरीबों को राशन कार्ड निर्गत करने, मुखियों पर लगातार हो रहे हमले के मद्देनजर सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करने आदि की मांग की। संघ द्वारा यह भी कहा गया कि सरकार द्वारा लगातार मुखिया को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है जिसका असर पंचायत के विकास पर पड़ रहा है। बैठक में मुखिया प्रतिनिधि अशोक आजाद, बुलबुल शर्मा, राधेश्याम शर्मा, लालबाबू शर्मा, अमिताभ कुमार, अरबिंद सिंह, मुखिया पुष्पेन्द्र कुमार उर्फ रिंकू ठाकुर, आशुतोष कुमार मिश्रा सहित अन्य मुखिया उपस्थित थे।