कार्यमुक्त करने की उठायी मांग

टिकारी संवाददाता: टिकारी नगर परिषद कार्यालय में बुधवार को बोर्ड की सामान्य बैठक हुई। मुख्य पार्षद अजहर इमाम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एनजीओ के साफ सफाई कार्य, जलापूर्ति आदि मुद्दों पर पार्षदों ने असंतोष जताते हुए विभागीय स्तर पर कार्य कराने की मांग की। पार्षदों ने कहा कि नप के वार्ड संख्या 14 से 26 तक साफ सफाई का कार्य सम्भालने वाली एनजीओ प्रताप सेवा संकल्प एवं नल जल योजना का कार्य सम्भालने वाली मां विंध्यवासिनी एंटरप्राइजेज एवं इंजीरियन इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड जनहित के कार्यों को मानक के अनुरूप नही किया जा रहा है।
पार्षदों के शिकायत पर कार्यपालक पदाधिकारी ने एनजीओ के कार्यकलापों की जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया। बैठक में सिटी मैनेजर के रिक्त पद पर पदस्थापना करने, सामुदायिक भवन का दर निर्धारित करने, प्रकाश विद्या मंदिर के समीप भूखंड पर व्यवसायिक भवन का निर्माण कराने, अस्पताल को पानी टैंकर उपलब्ध कराने, सड़क व नाली निर्माण आदि मुद्दों पर चर्चा के बाद आवश्यक प्रस्ताव पारित किया गया।
मुख्य पार्षद इमाम ने नियम संगत सभी प्रस्ताव पर कार्रवाई करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया। बैठक में उप मुख्य पार्षद सागर कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी राजेश झा, लोक स्वच्छता पदाधिकारी ऋषभ कुमार, पार्षद अशोक कुमार, नीतीश कुमार, संदीप सिंह, अरशद आलम, रणजीत कुमार, रंजू देवी, कुंती देवी, ममता चौरसिया, जीतनी देवी सहित अधिकांश वार्ड पार्षद मौजूद थे।