शराब की बड़ी खेप के साथ स्विफ्ट डिजायर वाहन का चालक गिरफ्तार, 348 बोतल विदेशी शराब बरामद

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

गया। बिहार में मद्य निषेध कानून के बावजूद शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को मद्य निषेध विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई में 348 बोतल विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

सहायक आयुक्त मद्य निषेध के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर समेकित जाँच चौकी, डोभी, गया में एक Maruti Suzuki Swift Dzire कार (पंजीकरण संख्या JH-02AW-5860) को रोका गया। जांच के दौरान कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई।

पूछताछ में कार चालक की पहचान दिलखुश कुमार (20) के रूप में हुई, जो झारखंड के चतरा जिले का रहने वाला है। बरामद शराब में Imperial Blue और McDowell’s ब्रांड की कुल 348 बोतलें शामिल हैं, जिनकी कुल मात्रा 152.640 लीटर है।

अधिकारियों ने बताया कि वाहन के मालिक की गिरफ्तारी के लिए भी कार्रवाई की जा रही है। इस छापेमारी में निरीक्षक रामप्रीती कुमार के नेतृत्व में एक टीम शामिल थी।

यह कार्रवाई राज्य में चल रहे मद्य निषेध अभियान का हिस्सा है। अधिकारियों का कहना है कि शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए ऐसी कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी।

स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर राज्य में शराबबंदी के कार्यान्वयन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment