न्यूज डेस्क/ 15 अगस्त 2024: भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज एक अनूठी पहल देखने को मिली। मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश गुप्ता और महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी ने मंडल रेल अस्पताल का दौरा किया, जहां उन्होंने मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल की ओर से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगठन की सदस्याओं ने अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को उपहार वितरित किए और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
श्री गुप्ता ने इस अवसर पर कहा, “स्वतंत्रता दिवस हमें न केवल देश की आजादी का जश्न मनाने का, बल्कि समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को याद दिलाने का भी अवसर देता है। आज हमने अपने उन साथियों के साथ समय बिताया, जो इस समय स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।” श्रीमती मीनाक्षी ने बताया कि यह पहल महिला कल्याण संगठन की वार्षिक गतिविधियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास है कि हम समाज के हर वर्ग तक पहुंचें और जरूरतमंदों की मदद करें।”
इस कार्यक्रम में महिला कल्याण संगठन की अन्य सदस्याएं और वरिष्ठ रेल अधिकारी भी उपस्थित थे। मरीजों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम उनके मनोबल को बढ़ाने में मददगार साबित होते हैं।