अपडेट: रसलपुर गुमटी पर मालगाड़ी के दर्जनभर वैगन पटरी से उतरे, एनएच 82 पर लगा लंबा जाम

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

गया। दानापुर डिवीजन के बंधुआ पैमार डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की रेल लाइन पर, रसलपुर गुमटी के पास, एक मालगाड़ी के कई वैगन पटरी से उतर गए। इस हादसे के बाद गुमटी पर आवाजाही प्रभावित हुई है। बताया जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश के कारण मिट्टी गीली हो गई थी, जिससे कोयले के वजन के चलते मिट्टी धंस गई और ट्रेन के चक्के पटरी से उतर गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय रेलवे अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए।

मालगाड़ी के दो हिस्सों में बंटने की घटना

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मालगाड़ी गोमो से कोयला लेकर बाढ़ स्थित एनटीपीसी की ओर जा रही थी। शाम 4:35 बजे रसलपुर गुमटी के पास अचानक वैगन तेज आवाज के साथ पटरी से उतर गए। इस दौरान इंजन सहित दो डब्बे बाकी ट्रेन से अलग हो गए। हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन मालगाड़ी के डिरेल होने से सड़क मार्ग पर यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है।



वहीं पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र द्वारा जारी बुलेटिन मे बताया गया है की दानापुर मंडल के बंधुआ-पैमार रेलखंड के मध्य किमी 06/06 के निकट यार्ड में आज मालगाड़ी के 08 वैगन के अवपथन के कारण बंधुआ-पैमार आरओआर पर परिचालन अवरुद्ध हो गया । आरा, गया और दानापुर से दुर्घटना राहतयान घटनास्थल पहुंच चुका है तथा आर ओ आर के माध्यम से परिचालन पुनर्बहाली का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने बताया की सर्फेस लाइन पर आवागमन में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न नहीं हुआ है ।

एनएच 82 पर लगा लंबा जाम

मालगाड़ी के बेपटरी होते ही एनएच 82 पर लंबा जाम लग गया। इससे दूर-दराज से आने वाले यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। हालांकि, बचाव दल, स्थानीय पुलिस, और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और स्थिति को सामान्य करने के प्रयास में जुटे हैं।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment