रामशिला के पास रामकुंड में डूब जाने से एक व्यक्ति की मौत, कारण जानकर आप भी दबा लेंगे दांतों तले अंगुली

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 305494105 17457512920442009141214798438243 रामशिला के पास रामकुंड में डूब जाने से एक व्यक्ति की मौत, कारण जानकर आप भी दबा लेंगे दांतों तले अंगुली
रामकुंड के पास लोगों की भीड़

गया शहर के उत्तरी हिस्से में रामशिला पहाड़ की तलहटी में बने रामकुंड में डूब जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना रविवार को दोपहर बाद की है। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मृतक को तालाब से बाहर निकालने की कोशिश की गई लेकिन खबर लिखे जाने तक प्रयास जारी है। मृतक के बारे में सिर्फ इतना लोग बता रहे हैं कि रामकुंड के आसपास के मोहल्ला निवासी है। जो कि दिव्यांग है।

image editor output image1754685841 17457512713835339593174787239590 रामशिला के पास रामकुंड में डूब जाने से एक व्यक्ति की मौत, कारण जानकर आप भी दबा लेंगे दांतों तले अंगुली
स्थानीय तैराक


घटना की जानकारी होते ही कुंड(तालाब) के पास लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि वारिस नगर मोहल्ले का रहनेवाला एक दिव्यांग को नशे की लत लग चुकी थी। लोगों ने बताया सुलेशन(एक प्रकार का नशीला द्रव्य) का मृतक आदी हो गया था। जो कबाड़ी चुनने व बीनने का काम भी किया करता था। घटना के बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी ने उसके हाथ से सुलेशन छीन कर तालाब(रामकुंड) में फेंक दिया। इसके बाद नशे का आदि हो चुके इस व्यक्ति ने सुलेशन निकालने के लिए तालाब में कूद पड़ा। जिसे शायद तैरना नहीं आता था, इस कारण डूबने से उसकी मौत हो गई। खबर प्रेषित किए जाने तक कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। क्षेत्रीय वार्ड पार्षद के प्रतिनिधि ने एसडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर भेजने की मांग जिला प्रशासन से की है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *