रामकुंड में डूबे व्यक्ति को अबतक नहीं निकाल पाए हैं गोताखोर, एसडीआरएफ की टीम कर रही है कोशिश

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image1059064307 17458100239753113801016851063892 रामकुंड में डूबे व्यक्ति को अबतक नहीं निकाल पाए हैं गोताखोर, एसडीआरएफ की टीम कर रही है कोशिश

गया शहर के उत्तरी हिस्से में रामशिला पहाड़ की तलहटी में बने रामकुंड में डूब जाने से एक व्यक्ति की मौत की खबर रविवार को सामने आई थी। घटना रविवार को दोपहर बाद की बताई गई थी। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मृतक को तालाब से बाहर निकालने के लिए स्थानीय तैराक लग गए थे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी। अंत में एसडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। इस टीम के गोताखोरों के द्वारा मृतक की तलाश शुरू कर दी गई लेकिन सोमवार की सुबह खबर लिखे जाने तक मृतक को नहीं ढूंढ पाई है। जैसा कि मृतक के बारे में सिर्फ इतना लोग बता रहे हैं कि रामकुंड के आसपास के मोहल्ला निवासी है। जो कि दिव्यांग है।
रविवार को जब घटना की जानकारी लोगों तक पहुंची तो तालाब के पास लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। स्थानीय तैराकों की मदद से व्यक्ति को बाहर निकालने की कोशिश की जाने लगी। वार्ड नं 06 के पार्षद प्रतिनिधि ने जिला प्रशासन से गोताखोर को भेजने की मांग की। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम डूब गए व्यक्ति को ढूंढने में लग गई। स्थानीय लोगों के अनुसार डूब गया व्यक्ति वारिस नगर मोहल्ले का रहनेवाला है। जो कि दिव्यांग बताया जा रहा है। जिसके बारे में लोगों का कहना है कि वह नशीली पदार्थ का आदी है। जो कबाड़ी चुनने व बीनने का काम भी किया करता है। घटना के बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी ने उसके हाथ से नशीली द्रव्य ‘सुलेशन’ छीन कर तालाब(रामकुंड) में फेंक दिया था। इसके बाद नशे का आदि हो चुके इस व्यक्ति सुलेशन निकालने के लिए तालाब में कूद पड़ा। जिसे शायद तैरना नहीं आता था, इस कारण लोग डूबने से उसकी मौत हो जाने की आशंका जता रहे हैं। खबर प्रेषित किए जाने तक एसडीआरएफ के गोताखोर तलाश में जुटे हैं लेकिन कथित मृत व्यक्ति नहीं मिल सका है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *