गया जंक्शन: अजीबोगरीब वाक्या, किसी की पत्नी छूट गई तो किसी की बच्ची, फिर आरपीएफ ने जो किया…

Deobarat Mandal

देवब्रत

image editor output image 2074338030 17466888154143380753732503887587 गया जंक्शन: अजीबोगरीब वाक्या, किसी की पत्नी छूट गई तो किसी की बच्ची, फिर आरपीएफ ने जो किया...

गया जंक्शन पर अजीबोगरीब किस्से सामने आ जाते हैं। जंक्शन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के पदाधिकारी व जवान भी कर्तव्यपरायण। हर चीज पर इनकी नजर रहती है। गया जंक्शन पर आई जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन के साधारण कोच से एक महिला ‘नेचुरल कॉल’ के उतर जाती है और ट्रेन चल देती है। महिला छूट जाती है और साथ सफर कर रहे पति पत्नी को कोच में न पाकर बेचैन हो जाता है। सूचना आरपीएफ तक आती है। ड्यूटी पर तैनात जवान और पदाधिकारी छूट गई महिला को प्लेटफॉर्म पर ढूंढ निकाला। पति को सूचना दी जाती है। बेचारे पति पत्नी के लिए आरपीएफ की टीम से संपर्क कर बिछड़े हुए पत्नी को पाकर खुश हो जाते हैं। वहीं पत्नी भी खुशी खुशी पति के साथ चल देती है।
आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव ने बताया कि दोनों पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिले के रहनेवाले पति पत्नी आसनसोल से सफर शुरू कर जयपुर जा रहे थे। श्री यादव ने बताया कि दंपति ने आरपीएफ को इस नेक काम के लिए साधुवाद दिया है।

image editor output image540305966 17466888303325686996856668436663 गया जंक्शन: अजीबोगरीब वाक्या, किसी की पत्नी छूट गई तो किसी की बच्ची, फिर आरपीएफ ने जो किया...

वहीं दूसरी तरफ चार वर्ष की एक बच्ची प्लेटफॉर्म पर सहमी सी नजर आई तो आरपीएफ की टीम साथ ले आई। अपना नाम व पता बताई। इसके बाद अनाउंसमेंट कराया गया। इसके बाद मानपुर के रहनेवाले उसके परिवार के लोग आए। जिन्होंने बताया कि पटना-गया सवारी गाड़ी से गया जंक्शन पर उतर कर ऑटो रिक्शा पर बैठ गए। बच्ची उतर गई थी लेकिन उन्हें कुछ दूर जाने के बाद पता चला। लौट कर स्टेशन आए। अनाउंसमेंट सुनकर यहां आए। इंस्पेक्टर श्री यादव ने बताया कि बच्ची को परिवार के हवाले कर दिया गया। खुशी खुशी बच्ची परिवार के साथ घर चली गई।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *