गया रेल की अजब #खेल की गजब कहानी, शराब उतारते देखा भी गया, फिर भी लावारिस हालात में बरामदगी! सवाल- देखने वाले ने तस्कर को पकड़ा क्यों नहीं?

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 219923340 17468929772003367752400268023715 गया रेल की अजब #खेल की गजब कहानी, शराब उतारते देखा भी गया, फिर भी लावारिस हालात में बरामदगी! सवाल- देखने वाले ने तस्कर को पकड़ा क्यों नहीं?
गया रेल थाना में जब्त शराब के साथ पुलिस पदाधिकारी व जवान

शराबबंदी लागू होने के बाद गया जंक्शन पर अनगिनत बार शराब पकड़ी गई है। कई मौके ऐसे में सामने आए हैं कि तस्कर भी पकड़े गए हैं। अनेकों बार लावारिस हालात में बरामदगी हुई है। ताजा मामला 09 मई 2025 की है। पांच पिट्ठू बैग में छुपा कर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से तस्करों द्वारा लाई गई विदेशी शराब पकड़ी गई है। यह ट्रेन दोपहर बाद गया जंक्शन पर आई थी। दिन के उजाले में प्लेटफॉर्म नंबर 01 पर पार्सल कार्यालय के पास से पांच पिट्ठू बैग को सबसे पहले तो किसी सिपाही ने या पुलिस पदाधिकारी ने उतारते हुए देखा होगा या किसी खास मुखबिर ने इसकी सूचना दी होगी।

क्या कहते हैं रेल थानाध्यक्ष

रेल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने जो बातें अपने वरीय अधिकारियों को बताई है, वही बात मीडिया से भी साझा की गई है। श्री सिंह ने बताया है कि रेल थाना गया कांड संख्या–132/25, दिनांक–09.05.25 धारा–30(a) बिहार मध निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2022 (अज्ञात ) के विरुद्ध दर्ज की गई। जबकि घटना तिथि–10.05.25 बता रहे हैं। चलिए हो सकता है ये लिपिकीय भूल हो सकती है या हो गई होगी।

अब इस बात पर गौर करें कि किसने देखा कि इसी कोच से बैग उतारा गया

रेल थानाध्यक्ष ने जैसा बताया है कि- घटनास्थल– गया जंक्शन प्लेटफार्म 1 पर खड़ी गाड़ी संख्या–12801 पुरषोत्तम exp के इंजन के दूसरे साधारण बोगी से उतार कर पार्शल office के पास। जब स्पष्ट रूप से कहा गया है कि साधारण बोगी से उतार कर पार्सल ऑफिस के पास रखा गया तो किसने ये बात बताई? यदि पुलिस पदाधिकारी यह कह रहे हैं तो उन्होंने उतारने वाले तस्करों को क्या देखते हुए भी नहीं पकड़ सके। या चुपचाप उतारते हुए देखते रहे और तस्कर को फरार होने दिया। यदि मुखबिर खास ने ये बात बताई होगी तो पार्सल कार्यालय के पास और यही पर आरएमएस ऑफिस के पास सीसीटीवी के कैमरे लगे हुए हैं। अवश्य ही किसी न किसी कैमरे में तस्करों को बोगी में से बैग लेकर उतरते हुए उसकी गतिविधियां कैद हुई होगी। जिसे तत्काल कंट्रोल रूम से देखकर तस्कर की पहचान हो सकती थी। जिसे ढूंढ कर निकाला जा सकता था या पहचान की जा सकती है।

बरामदगी–पांच पिट्ठू बैग में अंग्रेज़ी शराब


1.king fisher strong beer 500 ml का 27 पीस,

  1. Royal stag deluxe whisky 375 ml ka 10 बोतल ,
  2. Signeture whisky 375 ml का 10 बोतल,
    4.Royal stag deluxe whisky 750 ml का 02 बोतल ,
  3. Royal stag deluxe whisky 375 ml ka 10 बोतल ,सभी पर for sale in jharkhand only, कुल मात्रा 26.250 लीटर बरामद हुआ ,
  4. इस कांड के वादी –पुअनि निरंजन प्रसाद, रेल थाना गया हैं। जो वर्तमान में पदस्थापित हैं और संभव है कि इन्होंने ही पूरे घटनाक्रम की जानकारी थानाध्यक्ष को दी है।
  5. इस कांड के अनुसंधानकर्ता–SI कृष्ण कुमार, रेल थाना गया में पदस्थापित हैं। जो इस कांड की जांच करेंगे। इसके बाद कई स्तर पर कांड का supervision किया जाएगा। पहले गया रेल अंचल के पुलिस निरीक्षक, इनके बाद गया रेल अनुमंडल के पुलिस उपाधीक्षक। इसके बाद रेल एसपी तक इस कांड का पर्यवेक्षण रिपोर्ट पहुंचेगा।

अब इस शराब की बरामदगी से लेकर कांड के दर्ज होने से बाद कांड में फाइनल चार्जशीट दाखिल करने तक जितनी भी आवश्यक कागजी परिक्रियाओं को पूरा किया जाना है, उसमें तो वक्त लगेगा लेकिन शराब बरामदगी की कहानी कुछ अजब गजब है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *