देवब्रत मंडल

सोमवार को गया जंक्शन पर एक व्यक्ति बेहोश होकर गिर पड़ा। जिसकी सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने व्यक्ति को रेल अनुमंडल अस्पताल पहुंचा कर ईलाज शुरू करवाया। ‘ऑपेरशन सेवा’ के तहत यात्री को जब होश आया तो व्यक्ति ने आरपीएफ की इस सेवा के लिए आभार प्रकट किया। आरपीएफ पोस्ट गया के निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव ने बताया सोमवार को स्टेशन मास्टर द्वारा जारी मेमो में बताया गया कि एक व्यक्ति उम्र लगभग 45 वर्ष गया स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं 01/C पर बेहोशी की हालत में है। उन्होंने बताया ऑन ड्यूटी आरपीएफ स्टाफ एवं जीआरपी गया के स्टाफ की मदद से उक्त बेहोश व्यक्ति (नाम मनोज कुमार उम्र 45 वर्ष लगभग पिता रामस्वरूप महतो पता मानिकपुर कवादपुर जिला लखीसराय बिहार, उसके पास से मिले आईडी आधार कार्ड से प्राप्त विवरण) को रेलवे हॉस्पिटल गया पहुंचाया गया। इलाजरत व्यक्ति के द्वारा होश में आने के बाद बल सदस्यों को धन्यवाद दिया गया। उन्होंने बताया कि अब वो सुरक्षित और आराम महसूस कर रहे है। साथ घर वाले से उनकी बात हो गई है, वो लोग मुझे लेने हॉस्पिटल आ जाएंगे। बताया गया कि व्यक्ति मिर्गी नामक बीमारी से ग्रसित है।