देवब्रत मंडल

गया पुलिस ने मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब की रिफिलिंग और कारोबार के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गोपी बिगहा के समीप एक मकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब और रिफिलिंग की सामग्री जब्त की।
जब्त सामग्री में शामिल हैं:
- 9700 विभिन्न ब्रांड के शराब के स्टीकर
- खाली बोतलें और ढक्कन
- 95 लीटर स्प्रिट
- 144 बोतल अंग्रेजी शराब
- 174 कैन बियर
पुलिस ने दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की हैं और शराब माफिया की पहचान और तलाश के लिए जांच शुरू की है। एक कार का नंबर भी मिला है जिसका इस्तेमाल शराब माफिया द्वारा किया जा रहा था। पुलिस जल्द ही शराब माफिया को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।