देवब्रत मंडल

मध्य प्रदेश के केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने दैनिक रूप से अपनी कार्रवाई में एक बड़ा कदम उठाते हुए गया शहर में प्रतिबंधित दवाओं की एक बड़ी खेप बरामद की है। यह कार्रवाई कोतवाली थाना क्षेत्र के रंगबहादुर रोड और रामशिला मोड़ के समीप की गई है।
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने की कार्रवाई
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम को सूचना मिली थी कि गया जिले में भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाओं का कारोबार किया जा रहा है। इसके बाद टीम ने शहर के दो स्थानों पर अलग-अलग टीम के साथ छापेमारी शुरू की। मंगलवार को सुबह से देर शाम तक लगातार चली इस छापेमारी में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो को करीब 400 पैकेट प्रतिबंधित दवाओं की एक बड़ी खेप बरामद की गई।
बरामद दवाओं का मूल्य
बरामद प्रतिबंधित दवाओं का बाजार मूल्य लगभग 5 करोड़ रुपये आंका गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है और आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। सवाल यहां ये भी उठने लगा है कि आखिर गया जिला के औषधि प्रशासन को क्या इसकी भनक नहीं लगी थी। इसके पहले भी इस तरह की कार्रवाई होती आई है।
बरामद दवाएं

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के एसपी विजय शंकर कुमार ने बताया कि छापेमारी में भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा कोडीन सिरप, प्रामाडोल, डायजापाम, नेट्रोजापाम सहित कई दवाएं जब्त की गई हैं। इन दवाओं के बारे में केमिस्ट और कुछ चिकित्सकों से जानकारी हासिल की गई तो बताया कि ये सभी दवाएं प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। जो मानव के लिए हानिकारक ही नहीं बल्कि जीवन के साथ खिलवाड़ के माफ़िक है।
कार्रवाई में शामिल अधिकारी
इस कार्रवाई में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के कई अधिकारी शामिल थे। जिनमें एसपी विजय शंकर कुमार जो कि टीम को लीड कर रहे थे। इनके अलावा वरिष्ठ निरीक्षक प्रवीण धूल, निरीक्षक सिद्धार्थ श्रीवास्तव, परीक्षित चौधरी सब इंस्पेक्टर, मोहित यादव इंस्पेक्टर, शोभा कुमारी सब इंस्पेक्टर सहित अन्य सहयोगी दल शामिल थे।
आगे की कार्रवाई
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है और आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। इस कार्रवाई के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि गया जिले में प्रतिबंधित दवाओं का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जा रहा था। बताया गया कि इस अवैध कारोबार में गया के दवा मंडी से जुड़े लोगों की सहभागिता की सूचना मिल रही है।
पटना के दवा मंडी से बरामद हुई थी विदेशी शराब
पटना के गोविंद मित्रा रोड स्थित दवा मंडी से कुछ दिन पहले विदेशी शराब पकड़ी गई थी। यहां इसके पहले भी इस प्रकार की कार्रवाई में विदेशी शराब बरामद किए जा चुके थे।