गया में अपराधियों ने पुलिस की वर्दी का दुरुपयोग करके दिया लूट की बड़ी घटना को अंजाम

Deobarat Mandal

अजित कुमार, बेलागंज

image editor output image 415643342 17478316134654745953836502543420 गया में अपराधियों ने पुलिस की वर्दी का दुरुपयोग करके दिया लूट की बड़ी घटना को अंजाम
image editor output image 435960804 1747831665127749634624526345821 गया में अपराधियों ने पुलिस की वर्दी का दुरुपयोग करके दिया लूट की बड़ी घटना को अंजाम
घर में लूटपाट के बाद बिखरे पड़े सामान व पीड़ित परिवार

गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के लालगंज गांव में डकैती की बड़ी घटना सामने आई है। अपराधियों ने खुद को पुलिस बताकर घर में घुसकर परिवार को बंधक बनाया और लगभग 10 लाख रुपये की संपत्ति लूट ली। पीड़ित प्रवीण कुमार ने बेलागंज थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

घटना के विवरण

  • अपराधियों ने घर की दीवार पर सीढ़ी लगाकर छत के सहारे घर में प्रवेश किया।
  • उन्होंने परिवार को जगाया और खुद को बेलागंज थाना की पुलिस बताकर इंक्वारी करने के नाम पर घर में रखे बक्से, अलमारी, ट्रंक और अटैची खंगाले।
  • अपराधियों ने परिवार को हाथ-पैर और मुंह बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया, सभी के मोबाइल लेकर खेत में फेंक दिया गया
  • लुटे गए सामान में नगदी और अन्य कीमती सामान शामिल हैं।

पुलिस की कार्रवाई

  • बेलागंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
  • थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पुलिस घटनास्थल की जांच कर रही है और अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा किया है।

ग्रामीणों में खौफ

इस घटना से ग्रामीणों में खौफ और दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि अपराधियों ने पुलिस की वर्दी का दुरुपयोग करके घटना को अंजाम दिया है, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *