इमामगंज के रहने वाले तीन बालक गया जंक्शन पर पकड़े गए, पूछने पर बताया घर से भाग कर जयपुर जा रहे थे रुपये कमाने

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

img 20250320 wa00256725035250462627840 इमामगंज के रहने वाले तीन बालक गया जंक्शन पर पकड़े गए, पूछने पर बताया घर से भाग कर जयपुर जा रहे थे रुपये कमाने
आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव

ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत गया जंक्शन के आरपीएफ पोस्ट की टीम ने तीन नाबालिक बालक को रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क गया को सुपुर्द कर दिया। पोस्ट प्रभारी निरीक्षक बनारसी यादव ने बताया कि शुक्रवार को उनि धीरेंद्र कुमार, प्रधान आरक्षी ब्रजेश कुमार, प्रधान आरक्षी एस एन त्रिपाठी गया स्टेशन एरिया में गस्त के दौरान प्लेटफॉर्म पर तीन नाबालिक बालक को डरे एवं सहमे हालत में देखा। पूछने पर तीनों नाबालिक ने अपना नाम व पता बताया। सभी की उम्र करीब 13-14 वर्ष है। जो गया जिले के थाना इमामगंज क्षेत्र के रहने वाले हैं। पूछने पर बताया कि आपने गांव से पैसा कमाने के लिए घर से भाग कर जयपुर जाने के लिए रेलवे स्टेशन आए हैं। तीनों बालक से परिजन का मोबाइल नंबर नहीं बता सके। 
जिसकी सूचना रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क गया को देते हुए उक्त तीनों नाबालिक बालक के साथ किसी तरह की अनहोनी घटना या मानव तस्करी का शिकार न हो जाए। उन्हें रेस्क्यू करते हुए पोस्ट पर ला कर काउंसलिंग किया गया। काउंसलिंग के दौरान ही रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क केस वर्कर रेखा कुमारी, रेसुब पोस्ट गया पर उपस्थित हुए। रेस्क्यू किए गए तीनों नाबालिक बालक को सकुशल व सही सलामत अग्रिम कार्रवाई  हेतु उपनिरीक्षक धीरेंद्र कुमार के द्वारा रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क केस वर्कर रेखा कुमारी को सुपुर्द किया गया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *