देवब्रत मंडल

गया जिले के नगर प्रखंड के कोरमा पंचायत के जनप्रतिनिधि एक के घर से अपराधी बुलेट चोरी कर ले गए। इस घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जनप्रीतिनिधि की शिकायत पर चंदौती थाना की पुलिस जांच में जुट गई है। घटना शनिवार की मध्य रात्रि 12 बजे के बाद हुई है। वार्ड पार्षद पप्पु कुमार चौधरी ने बताया कि सूचना पर पुलिस(चौकीदार) आए थे। उन्हें वारदात की जानकारी देते हुए थाना को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करा दिया गया है। श्री चौधरी ने बताया कि शनिवार को अपना बुलेट बाइक घर के बाहर लगा कर सो गए। सुबह जब नींद खुली तो देखा कि उनकी बुलेट बाइक नहीं है। इसके बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो देखा गया कि एक युवक अपने चेहरे को ढके हुए है। उनकी बाइक के लॉक को तोड़ने के बाद ले गया। करीब दो मिनट के इस सीसीटीवी फुटेज में देखा जा रहा है कि उसने घटना को अंजाम देने वक्त अपने किसी सहयोगी को भी पास बुला रहा है लेकिन वो पास नहीं आया है। कोरमा पंचायत के वार्ड नं 07 के वार्ड सदस्य पप्पू चौधरी ने बताया कि थाना में उन्होंने लिखित जानकारी दी है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करा दिया गया है। मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। बता दें कि श्री चौधरी भारतीय जनता पार्टी के नेता रह चुके हैं