रेलवे सुरक्षा बल की कार्रवाई: दो अवैध टिकट कारोबारी गिरफ्तार, दोनों टेकारी के हैं रहनेवाले

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image446587467 17483621197565106287704329250025 रेलवे सुरक्षा बल की कार्रवाई: दो अवैध टिकट कारोबारी गिरफ्तार, दोनों टेकारी के हैं रहनेवाले

गया जी: पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू मंडल रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अवैध टिकट कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ऑपरेशन उपलब्ध के तहत की गई।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक बनारसी यादव ने बताया कि इस मामले में मुन्ना कुमार उम्र 30 वर्ष पिता अजय कुमार निवासी वार्ड संख्या 23, ग्राम बेल्हरिया, पोस्ट टेकारी, थाना टेकारी जिला गया बिहार एवं मोहम्मद रिजवान उम्र 28 वर्ष पिता मोहम्मद कुदुस अली निवासी छावनी वार्ड संख्या 10 पोस्ट टेकारी, थाना टेकारी, जिला गया, बिहार को गिरफ्तार किया गया है।

बरामद सामग्री

दो तत्काल/प्रिमियम तत्काल का टिकट पीएनआर 6653206454, 6553205643 किमती 28530 रुपये
4  खाली रेलवे आरक्षण फार्म
4  कागज जिस पर रेलवे टिकट बनाने संबंधित सूचना अंकित है

कार्रवाई

रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने पोस्ट ऑफिस टेकारी के कार्यालय में स्थित रेलवे टिकट काउंटर पर छापामारी की और दोनों आरोपियों को अवैध टिकट कारोबार करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *