देवब्रत मंडल

गया जिले के वजीरगंज थाना और गहलौर थाना की सीमा पर करजरा मोड़ पर एक युवती का शव पड़े रहने की जानकारी मिलने के बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोगों की भीड़ जमा हो गई है लेकिन अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। आसपास के लोगों ने बताया कि मंगलवार की सुबह लोगों ने शव को देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। नजदीकी गहलौर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव का मुआयना कर रही है। गहलौर थाना की पुलिस और वजीरगंज थाना की पुलिस वरीय अधिकारियों को सूचना दी है। बताया गया कि एफएसएल की टीम घटना स्थल पर आने वाली है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि शव के पास एक गमछा देखा जा रहा है। मौत कैसे हुई है ये भी किसी को मालूम नहीं। कुछ लोग कह रहे हैं कि युवती की हत्या कर शव को यहां पर लाकर फेंक दिया गया है लेकिन इसकी कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। आसपास के लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं। मामला हत्या है या आत्महत्या, यह भी अस्पष्ट है