देवब्रत मंडल

गया जिले में डाक पार्सल के वाहन से शराब और बियर पकड़ी गई है। वहीं एक पिकअप वाहन से भी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पकड़ी गई है। हैरानी की बात है कि पार्सल वैन से पकड़े गए वाहन चालक मोहित व संजीत से जब मद्य निषेध विभाग की टीम ने पूछताछ की तो बताया कि शराब की खेप बिहार की राजधानी पटना ले जाई जा रही थी। मोहित और संजीत पटना का रहनेवाला है।
बरामद शराब व बियर की मार्केट में कीमत 50 लाख
इन दोनों वाहनों की जब उत्पाद विभाग की टीम ने जब्त शराब की कीमत आंकी तो मार्केट वैल्यू करीब 50 लाख रुपए की बताई गई। जबकि कालाबाजारी में इसकी कीमत डेढ़ गुणा बताई जाती है।
डाक पार्सल वाहन से हाल ही लाई गई थी शराब
पिछले दिनों ही अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया में पुलिस ने डाक पार्सल की गाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब पकड़ी थी। इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने शराब व बियर पकड़ने में सफल रही है।
झारखंड से पटना ले जाई जा रही थी शराब

मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रियरंजन ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार लोगों ने बताया कि झारखंड से शराब की बड़ी खेप लेकर चले थे और इसे पटना ले जाना था। उन्होंने बताया कुल 3105 लीटर अंग्रेजी शराब पकड़ी गई है।
‘ब्लू डर्ट’ नामक कंपनी के बैग में भी लाई जा रही शराब
ऑनलाइन शॉपिंग करने के बाद ग्राहकों के घर तक पहुंचाने वाली नामी गिरामी कंपनी ‘ ब्लू डर्ट’ भी अब इस खेल में शामिल हो गया है या फिर इसके नाम का इस्तेमाल माफिया कर रहे हैं। पार्सल वाहन से पकड़ी गई शराब के कई पैकेट ब्लू डर्ट नामक कंपनी के बैग से भी बरामद हुए हैं।