गया में फिर डाक पार्सल के वाहन से पकड़ी गई शराब, जानकर हैरान रह जाएंगे कीमत, तीन तस्कर गिरफ्तार

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image127447184 17491242642163505874964912598563 गया में फिर डाक पार्सल के वाहन से पकड़ी गई शराब, जानकर हैरान रह जाएंगे कीमत, तीन तस्कर गिरफ्तार
पार्सल वैन में रखी शराब के साथ पकड़े गए तस्कर

गया जिले में डाक पार्सल के वाहन से शराब और बियर पकड़ी गई है। वहीं एक पिकअप वाहन से भी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पकड़ी गई है। हैरानी की बात है कि पार्सल वैन से पकड़े गए वाहन चालक मोहित व संजीत से जब मद्य निषेध विभाग की टीम ने पूछताछ की तो बताया कि शराब की खेप बिहार की राजधानी पटना ले जाई जा रही थी। मोहित और संजीत पटना का रहनेवाला है।

बरामद शराब व बियर की मार्केट में कीमत 50 लाख

इन दोनों वाहनों की जब उत्पाद विभाग की टीम ने जब्त शराब की कीमत आंकी तो मार्केट वैल्यू करीब 50 लाख रुपए की बताई गई। जबकि कालाबाजारी में इसकी कीमत डेढ़ गुणा बताई जाती है।

डाक पार्सल वाहन से हाल ही लाई गई थी शराब

पिछले दिनों ही अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया में पुलिस ने डाक पार्सल की गाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब पकड़ी थी। इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने शराब व बियर पकड़ने में सफल रही है।

झारखंड से पटना ले जाई जा रही थी शराब

image editor output image1176677721 17491243348418435915416748405746 गया में फिर डाक पार्सल के वाहन से पकड़ी गई शराब, जानकर हैरान रह जाएंगे कीमत, तीन तस्कर गिरफ्तार
सहायक आयुक्त प्रियरंजन

मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रियरंजन ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार लोगों ने बताया कि झारखंड से शराब की बड़ी खेप लेकर चले थे और इसे पटना ले जाना था। उन्होंने बताया कुल 3105 लीटर अंग्रेजी शराब पकड़ी गई है।

‘ब्लू डर्ट’ नामक कंपनी के बैग में भी लाई जा रही शराब

ऑनलाइन शॉपिंग करने के बाद ग्राहकों के घर तक पहुंचाने वाली नामी गिरामी कंपनी ‘ ब्लू डर्ट’ भी अब इस खेल में शामिल हो गया है या फिर इसके नाम का इस्तेमाल माफिया कर रहे हैं। पार्सल वाहन से पकड़ी गई शराब के कई पैकेट ब्लू डर्ट नामक कंपनी के बैग से भी बरामद हुए हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *