देवब्रत मंडल

गया जी नगर निगम के वार्ड नंबर 04 अंतर्गत छोटकी नवादा पाँचबिगहिया में जल जमाव की समस्याओं से परेशान थे। नागरिकों ने पार्षद अनुपमा कुमारी और सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार मंडल से गुहार लगाई। इसके बाद पार्षद ने रविवार की सुबह 10 बजे नगर निगम के जेसीबी मशीन मंगवा कर जल जमाव की समस्या का अस्थायी रूप से हल निकालने में जुट गए।
स्थानीय लोगों ने किया पहल का स्वागत
स्थानीय लोगों ने वार्ड पार्षद के द्वारा की गई इस पहल का स्वागत किया है। लोगों ने बताया कि पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बाद भारी जल जमाव हो गया था, जिससे यहां के नागरिक परेशान थे।
पार्षद ने कहा-सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाती हूं

वार्ड पार्षद अनुपमा कुमारी ने कहा कि क्षेत्र की हर छोटी-बड़ी समस्याओं के समाधान को लेकर सड़क से लेकर निगम बोर्ड की बैठक में अपनी आवाज उठाने का काम कर रहे हैं। क्षेत्र की जनता की समस्याओं को अपनी समस्या मानकर उसका हल निकालने में जहां तक संभव होता है, वे करती रहती हैं।