देवब्रत मंडल

गया रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेल थाना की टीम ने ऑपरेशन सतर्क के तहत कार्रवाई करते हुए एक ड्रम में छिपाकर लाई गई शराब बरामद किया है। यह कार्रवाई प्लेटफॉर्म नंबर 6/7 पर की गई है। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक बनारसी यादव ने कहा कि इस कार्रवाई में एक लावारिस ड्रम से 11.250 लीटर अंग्रेजी शराब और 0.750 लीटर मशालेदार देशी शराब बरामद की गई है। विभिन्न कंपनियों के 15 बोतल ब शराब बरामद किए गए हैं। सभी अंग्रेजी शराब हरियाणा की है।
टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लावारिस ड्रम को जब्त किया और शराब की बरामदगी की। बरामद शराब की कीमत लगभग ₹15,200 है। श्री यादव ने बताया कि ऑपरेशन सतर्क का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में अपराध और अवैध गतिविधियों को रोकना है। आरपीएफ और जीआरपी की टीम इस ऑपरेशन के तहत लगातार कार्रवाई कर रही है और अपराधियों को पकड़ने के लिए काम कर रही है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस आगे की जांच कर रही है और शराब तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इस मामले में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम काम कर रही है।