प्रधानमंत्री द्वारा लगभग 51000 युवाओं को वितरित किए गए नियुक्ति पत्र,देशभर में 47 स्थानों पर आयोजित हुआ रोजगार मेला
देवब्रत मंडल

शनिवार को 16वां रोज़गार मेला देशभर के 47 स्थलों पर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा नवनियुक्त लोगों को संबोधित भी किया गया। इसी क्रम में पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) मंडल द्वारा ऑडिटोरियम सह आर्ट गैलरी, आदर्श परीक्षा केंद्र, गया जी में आयोजित स्थानीय रोजगार मेला कार्यक्रम में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री (भारत सरकार) जीतन राम मांझी, सहकारिता मंत्री (बिहार सरकार) डॉ. प्रेम कुमार तथा विधायक (वजीरगंज ) वीरेंद्र सिंह द्वारा रेलवे, डाक, जल एवं बैंक आदि केंद्रीय विभागों में कुल 123 युवाओं को उनके नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस अवसर पर डीडीयू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना सहित विभिन्न रेल अधिकारी तथा नियुक्ति से संबंधित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।इससे पूर्व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर गया जी में इस स्थानीय रोजगार मेले की शुरुआत की गयी तथा मंडल रेल प्रबंधक द्वारा अतिथियों का विधिवत स्वागत किया गया।