केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी से बार एसोसिएशन के एक शिष्टमंडल ने की औपचारिक मुलाकात

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 859282069 17523223739648007562755293945438 केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी से बार एसोसिएशन के एक शिष्टमंडल ने की औपचारिक मुलाकात
केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करते सचिव व अन्य

गया बार एसोसिएशन के सचिव रविन्द्र प्रसाद, संयुक्त सचिव डॉ. सुनील, विमल कुमार अग्रवाल, अधिवक्ता शनिवार को गया जी के सांसद सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी से औपचारिक रूप से मुलाकात कर अधिवक्ताओं के कल्याण हित के संबंध में विचार विमर्श किए। उनसे गया बार एसोसिएशन में आने का आग्रह सचिव श्री प्रसाद ने किया। केंद्रीय मंत्री द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि आगामी लोकसभा सत्र के समाप्ति के उपरांत समय निकाल कर बार एसोसिएशन में आऊंगा। साथ ही अधिवक्ताओं के कल्याण हित के संबंध में विचार विमर्श करने का आश्वासन भी मंत्री जीतन राम मांझी ने दिया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *