गया जी में टैंकर से पेट्रोल की जगह निकली विदेशी शराब की कई पेटियां, एक गिरफ्तार

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image337805103 17523248018831416631175548172138 गया जी में टैंकर से पेट्रोल की जगह निकली विदेशी शराब की कई पेटियां, एक गिरफ्तार

गयाजी। गया जिले में शराब माफियाओं के करतूत के नित्य नए किस्से सामने आ रहे हैं। कभी ट्रेन में तो कभी रेलवे स्टेशन पर। कभी सड़क मार्ग पर चलने वाले वाहनों से शराब बरामद किए जाते हैं तो कभी एसएसपी कार्यालय के समीप।  शराब माफिया चोरी छिपे शराब रख कर इसका अवैध कारोबार करने से गुरेज नहीं करते। अब ताजा मामला सामने आया है कि ज्वलनशील पदार्थ की ढुलाई करने वाले टैंकर में छिपाकर शराब की बड़ी खेप लेकर गयाजी शहर में आ गया। माफियाओं के तरीकों से हर विभाग परेशान है लेकिन आसूचना संकलन के माध्यम से ऐसे माफियाओं पर नकेल भी कसने में कोई कसर नहीं बाकी रखा जा रहा है।

image editor output image 858358548 17523248487337407712481060727700 गया जी में टैंकर से पेट्रोल की जगह निकली विदेशी शराब की कई पेटियां, एक गिरफ्तार
टैंकर के साथ पकड़ा गया आरोपी व जवान


मद्य निषेध विभाग की एक टीम ने गया जी शहर के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के पथरौरा में एक उजले रंग का महिन्द्रा कम्पनी का टैंकर को जब पकड़ा तो इसमें डीजल या पेट्रोल की जगह शराब की पेटियां निकलने लगी। मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रिय रंजन ने बताया कि टैंकर पर रजिस्ट्रेशन नं०- बीआर-09-2307 अंकित मिला लेकिन चेसिस नंबर तथा इंजन नंबर अस्पष्ट था। उन्होंने बताया कि जब विभाग की टीम ने आसूचना के आधार पर टैंकर को पहले रोका। उसकी जांच की तो टैंकर के पिछले हिस्से में एक अलग से टिन का चदरा नट से कसा हुआ पाया। माफिया ने इसे अलग रंग से रंग दिया था ताकि शक न हो। उन्होंने बताया कि नट खोल कर देखा गया तो टंकी में ज्वलनशील पदार्थ की जगह विदेशी शराब की पेटियां छिपाई गई थी। जिसे टीम ने जब्त कर लिया। उन्होंने बताया 70 पेटी शराब बरामद किए गए हैं। जिसमें 1680 पीस बोतल थे। इस मामले में अभियुक्त चितरंजन चौधरी( 35) को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पिता का नाम निरगुन चौधरी है। जो स्टील सीटी, थाना-हरला, जिला-बोकारो, झारखण्ड का रहने वाला है। उन्होंने बताया छापामार दल का नेतृत्व उमेश चन्द्र राय, निरीक्षक कर रहे थे। दल में विजय कुमार, मद्यनिषेध सिपाही, विकाश कुमार, मद्यनिषेध सिपाही एवं गृहरक्षक के जवान एवं सशस्त्र बल शामिल थे। उन्होंने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई की गई है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *