देवब्रत मंडल

दुरंतो एक्सप्रेस में भीषण चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए रेल पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त रूप से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी के पास से यात्रियों के चोरी गए सामान व नकद राशि भी बरामद किए गए हैं। रेल डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया है कि सरगना सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से आधा दर्जन मोबाइल, एक लैपटॉप, आधा दर्जन लेडिज पर्स के अलावा साढ़े सात हजार रुपये नकद राशि बरामद किए गए है। डीएसपी के मुताबिक करीब चार लाख के सामान बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपितों से लगातार पूछताछ की जा रही है।
रेल डीएसपी श्री सिंह ने मीडिया को बताया कि जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने दिल्ली-भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस में चोरी घटना में शामिल सरगना सहित तीन आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अपराधियों में पटना जिले के अथमल गोला थाना क्षेत्र का सुमित कुमार उर्फ बाबा, बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार के रहने वाला छोटू कुमार उर्फ मॉडल एवं अथमल गोला थाना क्षेत्र के रहनेवाले आकाश कुमार उर्फ निवास है।
यह घटना 26/27 जून को गया-डीडीयू रेलखंड के कष्ठा- परैया के बीच हुई थी। अपराधियों ने 12282 नई दिल्ली-भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस में चोरी करने के बाद ट्रेन को वैक्यूम कर दिया था। इसके बाद उतर कर फरार हो गए थे। घटना की सूचना पर पहुंची जीआरपी और रफीगंज आरपीएफ की टीम ने घटनास्थल से यात्रियों के चोरी गए कई सामानों को बरामद किया था। इस घटना को लेकर गया रेल थाना में कांड संख्या 189/25 दर्ज किया गया है। इस घटना के बाद रेल एसपी अमृतेन्दु शेखर ठाकुर और डीडीयू मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी. राज ने इसे चुनौती के तौर पर लेते हुए एक विशेष टास्क टीम गठित की थी।
इस टीम में गया रेल पुलिस अनुमंडल के डीएसपी आलोक कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर सुशील कुमार, गया रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, रफीगंज आरपीएफ इंस्पेक्टर राम सुमेर, रफीगंज पोस्ट के आरपीएफ के जवान प्रमोद कुमार व गया रेल थाना के जवान अमित कुमार, निरंजन प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, रंजन कुमार, बबलू कुमार व नवनीत कुमार शामिल थे। इस टीम ने आसूचना संकलन करते हुए अपराधियों के छिपे रहने के संभावित ठिकानों पर छापेमार कर रही थी। छापेमारी के दौरान पटना के अलग-अलग जगहों से इस कांड को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बंध में पुलिस अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है।