देवब्रत मंडल

गया रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन सतर्क के तहत कार्रवाई करते हुए रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेल थाना की पुलिस ने 22 वर्षीय लक्की कुमार नामक व्यक्ति को 12 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गया जंक्शन से गिरफ्तार किया है। लक्की चंदौती थाना क्षेत्र के कटारी हिल का रहने वाला है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत लगभग ₹9000 बताई जा रही है। टीम ने शराब को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई के लिए राजकीय रेल थाना गया को सौंप दिया है।
बरामद शराब का विवरण:
- रॉयल स्टेज डीलक्स व्हिस्की 180 एमएल की 17 बोतलें (बैच नंबर 2952 और 0062)
- ब्रायन डॉक्टर ब्रांडी 750 एमएल की एक बोतल (बैच नंबर 51)
- ओल्ड मॉन्क रम 180 एमएल की 4 बोतलें और 90 एमएल की 5 बोतलें (बैच नंबर 820 और 04)
- बाराथ डॉक्टर ब्रांडी 90 एमएल की 54 बोतलें (बैच नंबर 31)
- रॉयल चैलेंज फिनिस्ट प्रीमियम व्हिस्की 180 एमएल की 7 बोतलें (विभिन्न बैच नंबर)
- पोर्ट वाइन 1000 नाशिक पोर्ट 180 एमएल की 3 बोतलें (बैच नंबर DD 2416)
- ब्रायन डॉक्टर ब्रांडी 90 एमएल की 4 बोतलें (बैच नंबर 37)
कार्रवाई की विशेषताएं:
- ऑपरेशन सतर्क के तहत की गई इस कार्रवाई में रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेल थाना गया की संयुक्त टीम शामिल थी।
- आरोपी लक्की कुमार के खिलाफ राजकीय रेल थाना गया में केस नंबर 211/25 दिनांक 13.07.25 अंतर्गत धारा 30 ए Bihar Prohibition and Excise Amendment Act 2022 पंजीकृत किया गया है।
- इस कार्रवाई के दौरान सीआईबी/गया के सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार चौधरी और राजकीय रेल थाना गया के उप निरीक्षक वीरेंद्र प्रसाद सहित अन्य अधिकारी और जवान शामिल थे।