केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने हरी झंडी दिखाकर अमृत भारत एक्सप्रेस को गया जंक्शन से किया रवाना

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 140197015 17528577380774409984513360376647 केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने हरी झंडी दिखाकर अमृत भारत एक्सप्रेस को गया जंक्शन से किया रवाना
अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते मंत्री व अन्य अधिकारी

मालदा टाउन-गोमती नगर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का गया जंक्शन से शुभारंभ केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस ट्रेन के चलने से गया और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को तेज और आरामदायक यात्रा का विकल्प मिलेगा। रेलवे की इस पहल से यात्रियों को काफी लाभ होगा। यह ट्रेन मालदा टाउन और गोमती नगर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण विकल्प होगी। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि रेलवे यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए लगातार काम कर रहा है। अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

गाडी सं. 13435/13436 मालदा टाउन-गोमतीनगर-मालदा टाउन अमृत भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल

मालदा टाउन और गोमतीनगर के मध्य गाडी सं. 13435/13436 मालदा टाउन-गोमतीनगर-मालदा टाउन अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन मालदा टाउन से दिनांक 24.07.2025 से सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को तथा गोमतीनगर से 25.07.2025 से सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को किया जायेगा ।

गाड़ी सं. 13435 मालदा टाउन-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस दिनांक 24.07.2025 से सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को मालदा टाउन से 19.25 बजे खुलकर 19.47 बजे न्यू फरक्का, 20.13 बजे बड़हरवा, 21.05 बजे साहिबगंज, 21.44 बजे कहलगांव, 22.40 बजे भागलपुर, 23.05 बजे सुलतानगंज एवं अगले दिन 00.15 बजे जमालपुर, 00.40 बजे अभयपुर, 02.05 बजे किउल, 02.31 बजे शेखपुरा, 02.52 वारिसलीगंज, 03.08 बजे नवादा, 03.26 बजे तिलैया, 05.20 बजे गया, 06.25 बजे डेहरी ऑन सोन, 06.44 बजे सासाराम, 07.16 बजे भभुआ रोड, 08.35 बजे डीडीयू, 09.27 बजे वाराणसी, 10.28 बजे जौनपुर, 11.03 बजे शाहगंज, 12.30 बजे अयोध्याधाम, 12.50 बजे अयोध्या कैंट स्टेशनों रूकते हुए 15.40 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी ।

गाड़ी सं. 13436 गोमतीनगर-मालदा टाउन अमृत भारत एक्सप्रेस दिनांक 25.07.2025 से सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को गोमती नगर से 18.40 बजे खुलकर 20.23 बजे अयोध्या कैंट, 20़.53 बजे अयोध्याधाम, 22.23 बजे शाहगंज, 22.58 बजे जौनपुर एवं अगले दिन 01.45 बजे वाराणसी, 03.00 बजे डीडीयू, 04.18 बजे भभुआ रोड, 05.02 बजे सासाराम, 05.20 बजे डेहरी ऑन सोन, 06.50 बजे गया, 08.01 बजे तिलैया, 08.28 बजे नवादा, 08.45 वारिसलीगंज, 09.13 बजे शेखपुरा, 10.25 बजे किउल, 10.50 बजे अभयपुर, 11.15 बजे जमालपुर, 11.48 बजे सुलतानगंज 12.30 बजे भागलपुर,12.58 बजे कहलगांव, 13.46 बजे साहिबगंज, 14.54 बजे बड़हरवा, 15.18 बजे न्यू फरक्का स्टेशनों रूकते हुए 16.40 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी ।

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की विशेषताएं इस प्रकार हैं:

  • आरामदायक यात्रा: यह ट्रेन यात्रियों को तेज और आरामदायक यात्रा का विकल्प प्रदान करती है।
  • सुरक्षा: इसमें सुरक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण सुविधाएं हैं, जैसे कि कपलर में क्रैश ट्यूब और EP-असिस्टेड ब्रेक सिस्टम।
  • आधुनिक सुविधाएं: इसमें आधुनिक सुविधाएं जैसे कि सीसीटीवी कैमरे, फायर डिटेक्शन सिस्टम और आपातकालीन टॉक-बैक सिस्टम हैं।
  • इको-फ्रेंडली: यह ट्रेन पर्यावरण के प्रति सजगता और ऊर्जा की बचत पर ध्यान केंद्रित करती है।
  • यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन अप एवं डाउन दिशा में 24/25 जुलाई से नियमित तौर से चलेगी

इस ट्रेन के शुरू होने से गया और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को काफी सुविधा मिली है और वे तेज और आरामदायक यात्रा का लाभ उठा सकेंगे। इस मौके पर डीडीयू मंडल के प्रबंधक उदय सिंह मीना व अधीनस्थ अधिकारी, गया जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह, वाणिज्य विभाग के पदाधिकारी, पर्यवेक्षक, आरपीएफ, जीआरपी के पदाधिकारी मौजूद थे। इस ट्रेन के गया जंक्शन पर आने के पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *