देवब्रत मंडल

शुक्रवार को गया जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के जवानों ने एक यात्री के साथ होने वाली अनहोनी को टाल दिया। समय रहते जवानों की नजर पड़ गई और यात्री की जान बचा लिया। आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक बनारसी यादव ने बताया कि शशिशेखर, नवनीत कुमार व सुजीत कुमार गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या छः पर ट्रेन को पास कराने के लिए गश्त कर रहे थे। गश्त के क्रम मे ट्रेन नम्बर 03697 गया-दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस खुल रही थी। खुलने के क्रम में एक यात्री कोच में चढने के क्रम में फिसलकर चलती ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच फसकर घिसटाने लगे। जिसे देखकर तीनों जवान त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्परता, सतर्कता से समय रहते यात्री जिसका जीवन खतरे में था को सुरक्षित बचा लिया। यात्री राणा रंजीत सिंह (45) ने इस नेक काम के लिए आरपीएफ के प्रति कृतज्ञता प्रकट की है। सुरक्षित बचा लिए गए यात्री रंजीत सिंह अरवल जिले के गांव नेगवा, थाना-कुर्था, जिला-अरवल, बिहार के रहने हैं। जिन्होंने आरपीएफ को बताया कि वे दिल्ली जाने वाले थे। कोच एस-5 में बर्थ-7 का कन्फर्म टिकट है। इस बीच यात्री की ट्रेन छूट गई। जिन्होंने बताया कि वे अपना टिकट रद्द करवा लेंगे। हालांकि इस घटना में उन्हें हल्की चोट आई थी लेकिन उन्होंने किसी तरह की स्वास्थ्य सेवा लेने से खुद मना कर दिया।