ब्रेकिंग न्यूज़: गया के मेमू शेड में रेलकर्मियों के साथ लूट व मारपीट, रेल थाना के सामने किया प्रदर्शन, रेल का चक्का जाम करने की चेतावनी

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 1495006142 17544598550385096862272399730353 ब्रेकिंग न्यूज़: गया के मेमू शेड में रेलकर्मियों के साथ लूट व मारपीट, रेल थाना के सामने किया प्रदर्शन, रेल का चक्का जाम करने की चेतावनी

गया जंक्शन के मेमू शेड में ड्यूटी के दौरान लोको पायलट(शंटिंग) राजू कपूर एवं मैन्टेन्स स्टाफ अजित कुमार सिन्हा आदि के साथ मारपीट एवं लूट की घटना हुई है। रेलकर्मी को रिवॉल्वर का भय दिखाकर उसके मोबाइल नंबर से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करवा लिया गया है। पीड़ित रेलकर्मी ने अपने कार्यालय(चीफ क्रू कंट्रोलर अजय कुमार) को इस घटना की लिखित सूचना दी है। चीफ क्रू कंट्रोलर ने बताया कि पीड़ित रेलकर्मी रेल थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि कल श्री कपूर के साथ कुछ मैन्टेन्स स्टाफ को मेमू शेड में ड्यूटी लगाई गई थी, जहां ड्यूटी के दौरान हथियारबंद अपराधियों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। वहीं पीड़ितों को रेल थाना में पूछताछ के लिए बुलाया गया। इधर, पीड़ित रेलकर्मी और उनके सहयोगी रेलकर्मी बुधवार की सुबह गया रेल थाना पहुंचे। यहां रेलकर्मियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दिया। रेलकर्मी अपनी सुरक्षा की गारंटी की मांग करते हुए रेल का चक्का जाम करने की बात कह रहे हैं। इसी बीच डीडीयू मंडल के अपर रेल मंडल प्रबंधक गया जंक्शन पर पहुंच चुके हैं।

image editor output image 1753196279 1754459932165658215926848817659 ब्रेकिंग न्यूज़: गया के मेमू शेड में रेलकर्मियों के साथ लूट व मारपीट, रेल थाना के सामने किया प्रदर्शन, रेल का चक्का जाम करने की चेतावनी

मेमू शेड में रेलकर्मी के साथ हुई इस प्रकार लूट की घटना से रेलकर्मी स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। रेलकर्मियों ने बताया कि लोको पायलट शंटिंग राजू कपूर से रिवॉल्वर के नोक पर अपराधियों ने बीस हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करवा लिया है एवं उनके साथ मारपीट भी की गई है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *