देवब्रत मंडल

साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले अपराधी ने गया जी शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र छोटकी नवादा मोहल्ले के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी से 40 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन करवा लिया। घटना 05 सितंबर की है। पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत थाना में की है।
पीड़ित व्यक्ति बीएन झा ने बताया कि 5 सितंबर को एक अंजान नंबर से कॉल आया और बताया कि हम बिजली विभाग से बोल रहे हैं। आपके घर का मीटर अपडेट करना है। इसके बाद इनके व्हाट्सएप पर एक एपीके लिंक भेजा। और इस लिंक के माध्यम से उनके यूपीआई से 39, 400 रुपये की निकासी कर ली गई। इसके बाद श्री झा को एहसास हुआ कि उनके साथ फ्रॉड हो गया है।
श्री झा ने बताया कि इसके बाद वे संबंधित बैंक शाखा में गए। जहां से उन्हें साइबर थाना में जाकर शिकायत दर्ज करवाने की सलाह दी गई। श्री झा ने बताया साइबर थाना द्वारा उन्हें संबंधित क्षेत्र के थाना में जाने की सलाह दी गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद साइबर कैफे में जाकर उन्होंने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराया है।
उन्होंने बताया कि जिस नंबर से कॉल आया था, वो बाद में बंद बताया। उन्होंने बताया कि 7033249809 नंबर से काल आया था। उन्होंने बताया जिस यूपीआई आईडी पर रुपए भेजे गए हैं वह viverati interactive marketing private Limited के नाम से है। जो कि पीएनबी के एकाउंट से लिंक है।
श्री झा ने ऑनलाइन शिकायत के माध्यम से पुलिस से कार्रवाई करने और बैंक से निकासी हो चुकी करीब 40 हजार की राशि होल्ड करने की गुहार लगाई है।