शिक्षक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर भविष्य के निर्माण की नींव रखते हैं: गोपा सिन्हा

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 1299647154 17570772355844795996574601656845 शिक्षक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर भविष्य के निर्माण की नींव रखते हैं: गोपा सिन्हा

पीपुल फर्स्ट एजुकेशनल चेरिटेबल ट्रस्ट सामाजिक संस्था अंतर्गत बिहार एवं झारखंड में संचालित विभिन्न विद्यालयों, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों एवं परियोजनाओं में भारत रत्न डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती हर्षोल्लास और धूमधाम से शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा गोपा सिन्हा ने डोभी विद्यालय में भारत के द्वितीय राष्ट्रपति स्व० डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की चित्र पर श्रद्धांजलि देते हुए माल्यार्पण किया उसके उपरांत बच्चो एवं शिक्षकों के साथ मिलकर केक भी काटा। प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार सिंह ने अध्यक्ष को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। श्रीमती सिन्हा ने शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया।

image editor output image 1297800112 1757077319791252974228878873974 शिक्षक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर भविष्य के निर्माण की नींव रखते हैं: गोपा सिन्हा

बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चो के सर्वप्रथम गुरु उसकी मां होती है जो चलना, बोलना, मर्यादा एवं अच्छे संस्कार की शिक्षा देती हैं, उसके बाद शिक्षक होते हैं जो बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर भविष्य के निर्माण की नींव रखते हैं। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को गुरु शिष्य का महत्व बताया। इस कार्यक्रम में बच्चो के साथ शिक्षक गोपाल प्रजापति, हिमांशु, दिनेश केशरी, हरि वर्मा,अनिशा एवं सपना मौजूद थी। वही, गया जंक्शन के निकट संचालित पीपुल फर्स्ट की इकाई रेस्क्यू जंक्शन में भी स्ट्रीट,प्लेटफॉर्म एवं स्लम बस्तियों में रहने वाले बच्चों के लिए चलाए जा रहे सिक्योर प्रोजेक्ट विद्यालय में भी डॉ० राधाकृष्णन की जयंती मनाई गई। जिसमें बच्चों ने बहुत ही उल्लास के साथ नृत्य, गायन, कविता की प्रस्तुति दी। उसके उपरांत शिक्षकों के संग मिलकर केक काटते हुए पूर्व राष्ट्रपति के जन्म दिवस के अवसर पर विशेष भोज का भी लुत्फ उठया। शिक्षकों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रेरणास्वरुप शिक्षक शिक्षिकाओं ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी और उनकी उपलब्धियों से बच्चों को अवगत कराया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक अमित कुमार, शिक्षक निशा कुमारी, संध्या कुमारी, कहकशा अंबर, राधा कुमारी, परी शर्मा, सुशील कुमार एवं पारसनाथ शामिल हुए थे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *