देवब्रत मंडल

विश्वप्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2025 में अपने पूर्वजों के मोक्ष की कामना को लेकर गया जी आ रहे तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए जिला एवं रेल प्रशासन द्वारा चिकित्सा शिविर लगाए गए हैं।
गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर चिकित्सा शिविर का शुभारंभ गया जी रेल अनुमंडल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संदीप कुमार ने फीता काटकर किया। इस मौके पर गया जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, स्टेशन अधीक्षक-2 मिथलेश कुमार के अलावा कई लोग उपस्थित थे। डॉ. संदीप कुमार ने कहा कि यह शिविर 24 घन्टे कार्यरत रहेंगे। जहां चिकित्सा पदाधिकारी के साथ नर्सिंग स्टाफ एवं पैरामेडिकल स्टाफ तैनात किए गए हैं।

वहीं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर में तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य की देखभाल की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए शिविर में चिकित्सा पदाधिकारी के अलावा स्वास्थ्य कर्मचारियों की तैनाती की गई है।
बता दें कि पितृपक्ष मेला 06 सितंबर से 21 सितंबर तक है। जिसमें विभिन्न राज्यों के अलावा विदेश से भी सनातन धर्म को मानने वाले लोग पिंडदान का कर्मकांड करने के लिए गया जी आते हैं।