देवब्रत मंडल

गया रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) की संयुक्त टीम ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 4 चोरी के मोबाइल फोन, ब्लेड और नगद ₹4000 बरामद हुए हैं, जिसकी कुल कीमत लगभग ₹40,000 है। ये सभी पितृपक्ष मेला के कारण गया जंक्शन पर उमड़ रही भीड़ में यात्रियों के सामान चोरी करने के इरादे से आए थे। जो बुधवार को ही पकड़े गए थे। इस टीम का नेतृत्व आरपीएफ के उपनिरीक्षक जावेद इकबाल कर रहे थे। साथ में सीआईबी की भी टीम शामिल थी। इन सभी से पूछताछ चल ही रही थी कि एक दो यात्री रेल थाना में आए थे जो अपने मोबाइल चोरी हो जाने की रपट लिखवाना चाहते थे। जिसमें एक महिला का मोबाइल कानपुर स्टेशन के आसपास पर्स सहित चोरी हो गई थी जबकि एक युवक का मोबाइल गया जंक्शन पर पटना-गया ट्रेन से उतरने के वक्त चोरी हो गई थी।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
- लाला कुमार गुप्ता, उम्र-55 वर्ष, पिता- प्रेम लाल गुप्ता, सा०-देवसर, थाना-देवसर जियामा, जिला-सिंगरौली (म. प्र.)
- नरेश कुमार यादव, उम्र-30 वर्ष, पे०-गोपाल प्रसाद, सा. वजीरगंज, थाना वजीरगंज, जिला गया
- रोहन कुमार नोनिया, उम्र-19 वर्ष, पे०-धर्मेन्द्र नोनिया, सा. मिंघा कॉलोनी, थाना जमुरिया, जिला वर्धमान (प.बंगाल)
- राकेश सोनी, उम्र-54 वर्ष, पे० देवीलाल सोनी, सा.-जी.टी. मार्ग, हमजापुर, थाना-शेरघाटी, जिला-गया, (बिहार)
बरामद सामान:
- 4 अदद मोबाइल फोन
- 4 ब्लेड के टुकड़े
- नगद ₹4000
आगे की कार्रवाई:
- चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जीआरपी थाना गया ले जाया गया।
- लिखित शिकायत के आधार पर कांड संख्या 270/25 अंतर्गत धारा 313, 317(05) भारतीय न्याय संहिता दर्ज की गई।
- अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे गैंग बनाकर यात्रियों के सामान की चोरी करते हैं।