देवब्रत मंडल

गया रेलवे स्टेशन पर पितृपक्ष मेला के दौरान रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स (आरपीएसएफ) के जवानों ने एक श्रद्धालु को समय पर मेडिकल सेवा उपलब्ध कराकर उनकी जान बचाई। नर सेवा नारायण सेवा की भावना से यात्रियों को हर संभव मदद की जा रही है।
घटना की जानकारी:
- आरक्षी सौरभ चन्द्र पाण्डेय और बीट सुपरविजन अधिकारी उ.नि. विनोद कुमार, दोनों आरपीएस, दोनों बाटा मोड़ पर तैनात थे।
- उन्होंने देखा कि एक श्रद्धालु बेहोशी की हालत में पड़ा है।
- तुरंत कार्रवाई करते हुए स्टेशन परिसर में लगे स्वास्थ्य शिविर से समन्वय कर एम्बुलेंस मंगवाया गया।
- बेहोश श्रद्धालु को मौके पर प्राथमिक उपचार कराते हुए उचित उपचार हेतु अस्पताल भेजवाया गया।
यात्रियों की प्रतिक्रिया:
- आरपीएफ/आरपीएसएफ की त्वरित और समन्वयपूर्ण कार्यवाही की अन्य यात्रियों ने बहुत प्रशंसा की है।
- यह घटना पितृपक्ष मेला के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सेवा के प्रति आरपीएफ/आरपीएसएफ की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।