मेला चढ़ा परवान, उमड़ रही भीड़, ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी, स्थितियों पर वरिष्ठ अधिकारियों की नजर

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image695755802 17577628058776489235095239783846 मेला चढ़ा परवान, उमड़ रही भीड़, ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी, स्थितियों पर वरिष्ठ अधिकारियों की नजर
गया जंक्शन पर भीड़

गया जी में 06 सितंबर से पितृपक्ष मेला 2025 जारी है। कई तीर्थयात्रियों का ट्रेन द्वारा यहां आगमन हो रहा है। गया जंक्शन पर भीड़ उमड़ रही है। यह मेला 21 सितंबर तक चलेगा। ट्रेन द्वारा गया जी आ रहे तीर्थयात्रियों एवं सामान्य यात्रियों की सुरक्षा, सहायता प्रदान करने के लिए आरपीएफ एवं जीआरपी की टीम प्लेटफार्म पर और स्टेशन परिसर में तैनात किए गए हैं।

image editor output image 217935342 17577628621271715817699260310677 मेला चढ़ा परवान, उमड़ रही भीड़, ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी, स्थितियों पर वरिष्ठ अधिकारियों की नजर
ड्रोन कैमरे से निगरानी की तैयारी में आरपीएफ की टीम


सुरक्षा के दृष्टिकोण से ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है। आरपीएफ, सीआईबी, सीडीपीएस, रेल पुलिस की संयुक्त टीम निरंतर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर जगह जगह पर नजरें गड़ाए हुए हैं। जरूरतमंद लोगों की सहायता प्रदान की जा रही है। ड्रोन कैमरे के सहारे पूरे स्टेशन क्षेत्र में निगरानी के लिए हर दो घन्टे पर स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
पूर्व मध्य रेल प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमरेश कुमार यहां की स्थितियों पर सतत नजर रख रहे हैं। वहीं डीडीयू मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी. राज गया जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था की लगातार मोनेटरिंग कर रहे हैं।

image editor output image 111401552 17577631109853246653317260805712 मेला चढ़ा परवान, उमड़ रही भीड़, ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी, स्थितियों पर वरिष्ठ अधिकारियों की नजर
गया जंक्शन

गया जंक्शन पर डीडीयू मंडल मुख्यालय के अलावा अन्य आरपीएफ पोस्ट के पदाधिकारी व जवानों को यहां तैनाती की गई है। वहीं राजकीय रेल पुलिस के वरीय रेल पुलिस अधीक्षक अमृतेन्दु शेखर ठाकुर भी यहां की स्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं। दूसरे जिला बल के पदाधिकारी व जवानों की भी यहां ड्यूटी पर लगाई है। फ्लैग मार्च, औचक जांच और निरीक्षण स्थानीय पदाधिकारियों के संयुक्त नेतृत्व में की जा रही है। बता दें कि पितृपक्ष मेला परवान चढ़ गया है। रेल मार्ग से आने जाने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसके लिए डीडीयू मंडल के डीआरएम उदय सिंह मीना समय समय पर गया जंक्शन आना जाना कर रहे हैं। वहीं सीनियर डीसीएम राजीव रंजन यात्री सुविधाओं की मोनेटरिंग कर रहे हैं।

image editor output image913146164 17577631981458374487819887255144 मेला चढ़ा परवान, उमड़ रही भीड़, ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी, स्थितियों पर वरिष्ठ अधिकारियों की नजर
होल्डिंग एरिया में लगाई गई किराया तालिका
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *