बाराचट्टी में केन्द्रीय विद्यालय के नए भवन निर्माण कार्य का प्रधानमंत्री करेंगे शिलान्यास, तैयारियां पूरी

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 1754456115 175785166282940455177435285082 बाराचट्टी में केन्द्रीय विद्यालय के नए भवन निर्माण कार्य का प्रधानमंत्री करेंगे शिलान्यास, तैयारियां पूरी
विद्यालय भवन

गया जी जिले के बाराचट्टी स्थित 205 कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ परिसर में केंद्रीय विद्यालय के नए भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
प्रधानमंत्री श्री मोदी इस भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास आभासी(वर्चुअल) माध्यम से 16 सितंबर को करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही है। इस कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां होंगे। इस शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद सह केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, बाराचट्टी के विद्यायक ज्योति देवी आदि भी उपस्थित रहेंगे।

image editor output image 1750762031 17578517038596286936002992071486 बाराचट्टी में केन्द्रीय विद्यालय के नए भवन निर्माण कार्य का प्रधानमंत्री करेंगे शिलान्यास, तैयारियां पूरी
कार्यक्रम स्थल पर तैयारी


विद्यालय के प्रिंसिपल नवनीत कुमार ने बताया कि यहां पूर्व से ही विद्यालय संचालित हो रहे हैं विद्यालय का नया भवन हो जाने से इस सुदूरवर्ती इलाके के बच्चों  की प्रारंभिक शिक्षा से लेकर उच्चतर माध्यमिक शिक्षा और भी बेहतर तरीके से प्रदान करने में सहायक साबित होगा।
उन्होंने बताया बाल बाटिका, प्राथमिक एवं + 2 तक माध्यमिक शिक्षा के लिए यहां छात्र छात्राओं के लिए वर्ग संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया इस कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय संगठन, पटना संभाग के पदाधिकारियों के साथ 205 कोबरा बटालियन सीआरपीएफ के अधिकारियों के अलावा क्षेत्र के गण्यमान्य भी शामिल हो रहे हैं।

image editor output image 1749838510 17578516809814032724378444672767 बाराचट्टी में केन्द्रीय विद्यालय के नए भवन निर्माण कार्य का प्रधानमंत्री करेंगे शिलान्यास, तैयारियां पूरी
नवनीत कुमार, प्राचार्य
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *