देवब्रत मंडल

रविन्द्र भवन पटना में रविवार को प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से 13वाँ शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर बिहार के डीजीपी विनय कुमार सिंह, आईपीएस विकाश वैभव, कटिहार के सांसद तारिक अनवर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैय्यद स्माइल अहमद ने बेलागंज प्रखंड के एम डब्लू मिशन स्कूल, रेवाड़ा के संचालक मोहम्मद वसीम अंसारी को बैग और मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया।
खास बात यह रही कि वसीम अंसारी को यह सम्मान लगातार तीसरी बार मिला है। सम्मान प्राप्त करने पर उन्होंने कहा कि “शिक्षा ही समाज का असली प्रकाश है। हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलना जरूरी है।”