प्रचार प्रसार के अभाव में छूट जा रहे अधिसंख्य रैयत, कर्मचारियों के सहयोगात्मक व्यवहार से सभी खुश थे
देवब्रत मंडल

गया जी जिले के सदर अंचल चंदौती के राजस्व ग्राम कंडी नवादा 189 के रैयतों की सुविधा को लेकर सोमवार को वार्ड नं 04 में शिविर आयोजित किया गया। शिविर के माध्यम से करीब 350 से अधिक रैयतों ने ऑन द स्पोर्ट आवेदन शिविर में उपस्थित कर्मचारियों को उपलब्ध कराया।
कई रैयतों ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से वर्षों से चली आ रही भूमि संबंधित समस्याओं की जानकारी प्राप्त हुई और कर्मचारियों ने उचित मार्गदर्शन किया।
गया जी नगर निगम के वार्ड 04 अंतर्गत गौतम बुद्ध कुष्ठ आश्रम सह अस्पताल परिसर में आयोजित शिविर में राजस्व कर्मचारी विकास चौधरी के साथ कई स्टाफ उपस्थित रहे। जो शिविर में आ रहे रैयतों को इंडेक्स के अनुसार रैयतों के नाम पता कर क्रमांक से उन्हें सूची से कागजात उपलब्ध करा रहे थे। कई रैयतों की जमीन के कागजातों (अंचल कार्यालय द्वारा निर्गत) में जो त्रुटियां दिखाई दे रही थी उसके निदान के उपाय भी कर्मचारी बता रहे थे।
20 सितंबर को पुनः आयोजित किया जाएगा शिविर, कई लोग छूट रहे

राजस्व कर्मचारी विकास चौधरी ने बताया कि इस राजस्व ग्राम के रैयतों के लिए पुनः 20 सितंबर को शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें रैयत पर्याप्त कागजातों के साथ जमा करेंगे। इसके बाद उनकी समस्याओं का हल निकालने का कार्य किया जाएगा। हालांकि इस शिविर में यह भी देखने को मिले कि कई रैयत सरकारी जमीन के भी केवाला लेकर आए थे, जो जमाबंदी कायम करने के लिए कर्मचारियों के पास मनुहार कर रहे थे। वहीं कुछ लोग ऐसे में थे, जिनकी जमीन बेलगान थी। उन्हें भी कर्मचारी के द्वारा आवश्यक प्रक्रिया अपनाने के लिए सलाह दे रहे थे। कुल मिलाकर शिविर में काफी संख्या में लोग आए और अधिसंख्य लोग नहीं आ सके थे।
कुछ रैयतों का कहना था कि सरकार को चाहिए कि जिस दिन, जिस स्थान पर शिविर आयोजित किया जाना है, उस राजस्व ग्राम में दो दिन पहले प्रचार प्रसार करा दें ताकि जरूरतमंद लोग इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।