गया रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई, 26.150 किग्रा गांजा बरामद, दो गिरफ्तार, जानें तस्कर कहां के रहने वाले

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 1208572567 17582014689582224601713827418939 गया रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई, 26.150 किग्रा गांजा बरामद, दो गिरफ्तार, जानें तस्कर कहां के रहने वाले
बरामद मादक पदार्थ एवं गिरफ्तार तस्कर

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट गया ने पितृपक्ष मेले के दौरान ऑपरेशन नारकोस के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर दो व्यक्तियों को 26.150 किलोग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत ₹3,92,250 है।

गिरफ्तार अभियुक्त:

  1. मनीष कुमार (28 वर्ष), पिता स्वर्गीय विनोद मेहता, निवासी सुजावलपुर, थाना सकरा, जिला मुजफ्फरपुर (बिहार)
  2. अवनीत कुमार (21 वर्ष), पिता श्री प्रेम कुमार, निवासी ग्राम सहाजीपुर, थाना बनियापुर, जिला सारण (बिहार)

कार्रवाई की जानकारी:

  • 18 सितंबर 2025 को सुबह करीब 9:00 बजे आरपीएफ, सीआईबी, सीपीडीएस और जीआरपी की संयुक्त टीम प्लेटफॉर्म पर निगरानी कर रही थी।
  • दो व्यक्ति प्लेटफॉर्म 1 के दिल्ली छोर पर दो ट्रॉली बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में बैठे मिले।
  • पूछताछ पर उन्होंने अपने नाम बताए और बैग में मादक पदार्थ गांजा होने की बात स्वीकारी।
  • एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गांजा बरामद किया गया, जिसका वजन 26.150 किलोग्राम था।
  • जीआरपी थाना गया में मु.अ.सं. 279/25 दिनांक 18.09.25 धारा 8/20(b)(ii)(c) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
  • दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

टीम में शामिल अधिकारी/कर्मचारी:

  • उ.नि. धीरेन्द्र कुमार, आरपीएफ गया
  • प्रधान आरक्षी विवेकानंद शर्मा, आरपीएफ गया
  • अन्य आरपीएफ, सीआईबी और जीआरपी के जवान शामिल थे।

यह कार्रवाई पितृपक्ष मेले के दौरान रेलवे स्टेशन पर मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ आरपीएफ की सतर्कता और प्रभावी निगरानी को दर्शाती है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *