शहीदी दिवस पर कर्मचारियों को दी गई श्रद्धांजलि, इसीआरकेयू ने एकजुटता का लिया संकल्प

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 1968293728 17582614947596323371212752374724 शहीदी दिवस पर कर्मचारियों को दी गई श्रद्धांजलि, इसीआरकेयू ने एकजुटता का लिया संकल्प

शहीदी दिवस के मौके पर 1960, 1968 एवं 1974 के हड़ताल में शहीद कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर आठवें वेतन आयोग को जल्द से जल्द लागू करने की बात आमसभा में की गई। इस में बोनस के लिए भी बात हुई। वक्ताओं ने कहा कि अभी जो बोनस फ़िलहाल मिलेगा, पूर्व के निर्धारित ही मिलेगा। इस कार्यक्रम का संचालन इसीआरकेयू के गया शाखा अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद ने किया। जिसमें ब्रांच सेक्रेटरी मुकेश सिंह एवं सैकड़ों कर्मचारी शामिल हुए। मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय कोषाध्यक्ष मिथिलेश कुमार शामिल हुए। इस मौके पर पिछले दिनों गया जी आए ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव शिव गोपाल मिश्रा के कार्यक्रम की चर्चा हुई। इनके आगमन से रेलकर्मियों में एक नया उत्साह कायम हुआ है। यूनियन के युवा शाखा, महिला शाखा एवं पेंशनर कर्मचारियों के नेताओं ने कहा कि श्री मिश्रा के गया आगमन से कर्मचारियों में एकबार फिर से नया जोश भर गया है। शहीद दिवस पर रेलकर्मियों ने उनके अवदानों की चर्चा करते हुए अपनी चट्टानी एकता को बनाए रखने का भी संकल्प दुहराया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *