देवब्रत मंडल

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आरपीएफ द्वारा सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में हवाले के नोटों के बंडल के साथ बिहार के दो लोगों को धनबाद आरपीएफ पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर अजय प्रकाश के नेतृत्व में उनकी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को दबोचने में कामयाब रही है। श्री प्रकाश ने बताया कि 22/09/25 को वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में आगामी चुनाव के मद्देनजर उनके नेतृत्व में पोस्ट तथा CIB के अधिकारी व स्टाफ के द्वारा धनबाद रेलवे स्टेशन के साउथ साइड लगेज स्कैनर पर दो व्यक्तियों के कब्जे से ₹41,22,400/- नकद की बरामदगी की गई।

जिसकी कार्रवाई निम्नानुसार है
- धनबाद रेलवे स्टेशन के साउथ साइड लगेज स्कैनर के पास समय करीब 09:45 बजे दो व्यक्ति बिना बैग चेक करवाए स्टेशन में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे।
- लगेज स्कैनर ड्यूटी में तैनात आरक्षी प्रविंद कुमार के द्वारा तत्काल लगेज स्कैनर से सामान की चेकिंग के लिए बोलने पर दोनों व्यक्ति सकपका गए, जिसके उपरांत बंदोबस्त ड्यूटी में तैनात तैनात आरक्षी अनिल कुमार एवं आरक्षी अशोक कुमार की मदद से दोनों पिट्ठू बैग की चेकिंग लगेज स्कैनर के माध्यम से करने पर तथा बाहर से टटोलने पर कागज की गद्दीनुमा आकृति प्रतीत हुई।
- उक्त के बाबत दोनों व्यक्तियों से पूछने पर पहले आनाकानी किए, परंतु बाद में बताए कि हमारे बैग में नकद रुपए हैं।
- तत्काल आयकर विभाग को सूचित करते हुए प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पोस्ट तथा CIB के अधिकारी व स्टाफ मौके पर पहुंचे तथा अग्रिम पूछताछ हेतु पोस्ट पर लाया गया।
- इनकम टैक्स अधिकारियों तथा रेसुब पोस्ट धनबाद के अधिकारी व स्टाफ की उपस्थिति में वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी करते हुए दोनों व्यक्तियों के द्वारा अपने-अपने बैग से रुपयों को निकाला गया एवं बुकिंग ऑफिस से नोट गिनने वाली मशीन के माध्यम से बुकिंग स्टाफ सुप्रिया के द्वारा गिनती करने पर ₹41,22,400/- नकद बरामद हुआ।
- बरामद नकद एवं दोनों व्यक्तियों को अग्रिम कार्रवाई हेतु आयकर विभाग को सुपुर्द किया गया।
- आयकर विभाग के अधिकारी के द्वारा नकद राशि के संबंध में दोनों व्यक्तियों से पूछताछ किया गया। पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि वो लोग गल्ला व्यापारी हैं तथा दीक्षाभूमि एक्सप्रेस से धनबाद से सासाराम जाने वाले थे।
- उन्होंने बताया चूंकि सक्षम प्राधिकारी के द्वारा बरामद रुपयों के जब्ती के संबंध में वारंट (अधिपत्र) प्राप्त नहीं हो पाया था। इसलिए रकम की सुरक्षा हेतु निरीक्षक प्रभारी रेसुब पोस्ट धनबाद को कब्जे में रखने हेतु आवेदन दिया गया।
- प्राप्त आवेदन के आलोक में सक्षम अधिकारी के आदेशानुसार बरामद रुपयों को एक बैग में रखकर सीलबंद करते हुए उचित सुरक्षा हेतु शस्त्रागार (कोत) में रखने के लिए निरीक्षक प्रभारी रिजर्व कंपनी धनबाद को सुपुर्द किया गया।
- हिरासत में लिए गए आरोपियों के विवरण
- हरेंद्र प्रसाद, उम्र-50 वर्ष, पिता-सुदामा साह,
- संतोष कुमार खरवार, उम्र-45 वर्ष, पिता-राजेंद्र खरवार, दोनों का पता-सूर्यपुरा, जिला-रोहतास, बिहार।
- दोनों व्यक्तियों के द्वारा पैसे का बंडल बनाकर अखबारी कागज में लपेटकर उसे छुपाने के लिए सूती के गमछे में बांधा गया। साथ ही उनके द्वारा लगेज स्कैनर में बैग की स्कैनिंग करने से भी बचने का प्रयास किया गया, जिससे स्पष्ट हुआ कि उनके द्वारा नकद रुपयों को छुपाने का प्रयास किया जा रहा था।
इस कार्रवाई में शामिल टीम - अजय प्रकाश, IPF/DHN
- आभाष चन्द्र सिंह, SI/RPF/Post/DHN
- अभिमन्यु सिंह, ASI/RPF/Post/DHN
- मुकेश कुमार यादव, HC/RPF/Post/DHN
- प्रविंद कुमार, CT/RPF/Post/DHN
- अनिल कुमार, CT/RPF/Post/DHN
- अशोक कुमार, CT/RPF/Post/DHN
- शशिकांत तिवारी, ASI/RPF/CIB/DHN
- विकास कुमार, CT/RPF/CIB/DHN